बिहार

bihar

भोजपुर में सड़क पार कर रही लड़की को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, मौत की खबर मिलते ही फूटा गुस्सा

By

Published : Mar 13, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 10:24 PM IST

भोजपुर में सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में एक बच्ची को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया. वह अपने पिता को खेत पर खाना देकर घर लौट रही थी. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर....

भोजपुर में सड़क दुर्घटना
भोजपुर में सड़क हादसा

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में बालिका की सड़क हादसे में मौत (girl died in road accident) हो गई. घटना धनगाई थाना (Dhangai police station) क्षेत्र के आरा मोहनिया मुख्य मार्ग पर डिलिया टोला गांव के समीप हुई. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने युवती को कुचल दिया. इस हादसे से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा. जिस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:Road Accident In Bagaha: वीटीआर में पेड़ से टकराकर जंगल में घुस गई कार, एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी

मृतका खेत पर खाना लेकर जा रही थी : बताया जा रहा है कि पूजा कुमारी (12 वर्ष) अपने पिता को खाना देकर लौट रही थी. तभी रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पूजा वहीं सड़क पर तड़पती रही. जब तक उसतक मदद पहुंचती उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी. काफी मान मनौव्ल के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.

'अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर और उसके वाहन की तलाश की जा रही है. हमारी ओर से डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है'- धनगाई थानाध्यक्ष


मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम:सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी शव को सड़क पर रखकर प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे करीब दो घंटों तक जाम रहा. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दलबल के साथ पुलिस पहुंची और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया. काफी देर समझाने के बाद लोग सड़क से हटे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल(Arrah Sadar Hospital) भेजा.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, चार दिन पहले ही हुई थी शादी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 13, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details