बिहार

bihar

भोजपुर: तरारी प्रखंड कार्यालय में नहीं बना रहा प्रमाण पत्र, नौकरी की तैयारी कर रहे हजारों युवा परेशान

By

Published : Jan 19, 2021, 4:11 PM IST

तरारी प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय सेना और सीआरपीएफ में बहाली के लिए प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भटक रहे युवाओं ने सीओ के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया. भारतीय सेना और सीआरपीएफ की बहाली 21 जनवरी और 25 जनवरी को होनी है. लेकिन अंचल कार्यालय तरारी बेपरवाह है.

तरारी मे सीओं के खिलाफ विरोध प्रर्दशन
तरारी मे सीओं के खिलाफ विरोध प्रर्दशन

भोजपुरः तरारी प्रखंड मुख्यालय पर आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भटक रहे युवाओं ने विरोध प्रर्दशन किया. प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यार्थियों ने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों को भारतीय सेना और सीआरपीएफ में बहाली के लिए जरूरी कागजात के साथ प्रखंड कर्यालय से बनने वाले आय जाति और निवास प्रमाण अनिवार्य रूप से सबमिट करना है.

21 जनवरी और 25 जनवरी को बहाली होनी है बहाली
भारतीय सेना और सीआरपीएफ की 21 जनवरी और 25 जनवरी को बहाली है. लेकिन अंचल कार्यालय तरारी इससे बिल्कुल बेपरवाह है. बहाली के लिए कई प्रकार के सरकारी प्रमाणपत्र अंचल कार्यालय से बनवाना अनिवार्य है. इसके बाद भी तरारी अंचल कार्यालय में प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं. इन प्रमाण पत्रों की वजह से कई योग्य अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित हो सकते हैं.

तरारी मे सीओं के खिलाफ विरोध प्रर्दशन

युवाओं और अभिभावकों में गुस्सा
आय, जाति,आवासीय प्रमाण-पत्र की वजह से बहाली से वंचित होने के डर से अभ्यार्थी और उनके अभिभावक अंचल कार्यालय पर रो पड़े. इससे वहां मौजूद युवाओं में सीओ के खिलाफ का गुस्सा भड़क गया. जिसके बाद युवाओं ने सीओ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में शामिल शुभांति कुमारी, मनीष तिवारी , रौशन कुमार, नीतीश तिवारी, मंटू कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित कई अन्य छात्र और उनके परिजन मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस में किन्नरों के लिए हो यूनिट का प्रावधान- HC

20 दिनों से कार्यालय का लगा रहे चक्कर
प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने कहा कि 21 जनवरी और 25 जनवरी को भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की बहाली होनी है. हम लोग 15-20 दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आय, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र नहीं बन रहा है. सेदहां निवासी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली है. 21 जनवरी को उसका फिजिकल टेस्ट है. जिसके लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. लेकिन इन प्रमाण पत्रों के बिना छात्रों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

सीओ का अटपटा बयान
तरारी प्रखंड मुख्यालय की सीओ निभा कुमारी ने कहा की सर्वर डाउन है, इसलिए प्रमाण नहीं बन सकता. कार्यालय के बाहर दीवार पर सर्वर डाउन होने की सूचना चस्पा कर दी जाएगी आप लोग उसकी फोटो खींचकर बहाली में दिखा दीजिएगा. इतनी बात सुनते ही छात्रों का आक्रोश भड़क गया. सीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details