बिहार

bihar

भोजपुर: पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 7, 2021, 10:54 PM IST

भोजपुर में बाइक सवार बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

भोजपुर पुलिस
भोजपुर पुलिस

भोजपुर:बिहार के आरा में आज देर शाम हथियार बंद अपराधियों ने एक 18 वर्षीय युवक की सरेआम गोली मारकर हत्याकर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के समीप की है. बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया है.

मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव निवासी आकाश कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने

कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार का कुछ दिन पहले शांति नगर के रहने वाले लड़कों के साथ विवाद हुआ था. आज आकाश अपने दोस्त के साथ पुलिस लाइन होते हुए घर मझौआ जा रहा था.

तभी बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी आ गए और आकाश पर तबातोड़ गोलीबारी कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details