बिहार

bihar

भोजपुर में माइक्रो फाइनेंस कर्मी की हत्या, बांध के पास से शव बरामद

By

Published : Aug 8, 2022, 9:39 AM IST

आरा में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Aarah ) कर दी गई. मृतक का शव बांध के पास से बरामद हुआ है. उसके पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

http://10.10.50.75//bihar/07-August-2022/bh-bhjp-02-murderfinenecer-2022-bh10050_07082022235729_0708f_1659896849_938.jpg
http://10.10.50.75//bihar/07-August-2022/bh-bhjp-02-murderfinenecer-2022-bh10050_07082022235729_0708f_1659896849_938.jpg

भोजपुर:बिहार के आरा ( Murder In Aarah) में एक फाइनेंस कर्मी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गया है. फाइनेंस कर्मी का फेंका गया शव चंदा गांव के बांध केपा से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. परिजनों की ओर से जताए गए संदेह के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- गया में होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विरोध में नेशनल हाईवे जाम

दो गोलियों के मिले निशान:घटना मुफस्सिल थाना के चंदा गांव के बांध के पास की है. मृतक के पूरे शरीर में दो गोलियों के निशान मिले हैं. जिससे उसकी गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के कपड़ों से मिले कागजों के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक की पहचान सारण जिले के मशरख थाना के मशरख निवासी अलख राय के 26 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार यादव के रुप में की गई है.

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में था कलेक्शन एजेंट:पुलिस के मुताबिक मृतक शैलेश कुमार यादव माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता था. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने हत्या के पीछे लूट की आशंका से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के पैंट की जेब से कलेक्शन के हजारों रुपए बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें:बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details