बिहार

bihar

हर्ष फायरिंग के दौरान डांसर को लगी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Feb 15, 2020, 5:29 PM IST

भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बर्थडे पार्टी में चल रही थी. पार्टी में गाना बज रहा था. इसी बीच फायरिंग के दौरान डांसर को गोली लग गई. इसके बाद घायल डांसर को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में लाया गया है.

हर्ष फायरिंग के दौरान डांसर को लगी गोली
हर्ष फायरिंग के दौरान डांसर को लगी गोली

भोजपुर: जिले में इन दिनों हर्ष फायरिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन शादी और बर्थडे पार्टियों में फायरिंग के दौरान कई लोगों को गोली लगने की खबर आती रही है. ऐसे में भोजपुर के डुमरिया में पार्टी के दौरान डांसर को गोली लगने की भी खबर आई है. गोली लगने से डांसर गंभीर रूप से घायल हो गई.

फायरिंग के दौरान डांसर को लगी गोली
बता दें कि, भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बर्थडे पार्टी चल रही थी. पार्टी में गाना बज रहा था. इसी बीच फायरिंग के दौरान डांसर को गोली लग गई. इसके बाद घायल डांसर को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां डाक्टरों की मौजूदगी में उसका इलाज चल रहा है.

पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार घायल छत्तीसगढ़ के सिकोला भाटा गांव निवासी माही कुमारी बताई जा रही है. गोली माही के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है. जो आर-पार हो गई है. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details