बिहार

bihar

Bhojpur News: 19 जनवरी को भोजपुर में सीएम की समाधान यात्रा, धनडीहा उच्च विद्यालय का करेंगे निरीक्षण

By

Published : Jan 17, 2023, 10:53 PM IST

Etv Bharat

Bihar Samadhan Yatra बिहार के भोजपुर में सीएम की समाधान यात्रा 19 जनवरी को होने वाला है. सीएम की समाधान यात्रा को लेकर तैयारी पूरी होने को है. डीएम राजकुमार और एसडीएम खुद कार्यक्रम स्थल का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरः बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा (CM Samadhan yatra) पर हैं. मुख्यमंत्री के भोजपुर में समाधान यात्रा के अब 2 दिन शेष रह गए हैं. 19 जनवरी को मुख्यमंत्री का भोजपुर में समाधान यात्रा प्रस्तावित है. कार्यक्रम स्थल की सार्वजनिक घोषणा हो चुकी है. संदेश प्रखंड के सक्कड़ी बायोप्लाक फिसिंग सेंटर, तीर्थकोल का अपिष्ट खाद्य निर्माण स्थल और कोइलवर प्रखंड के धनडीहा उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री का आगमन होना है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोईलवर व संदेश प्रखंड में चयनित स्थल को चकाचक करने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःSudhakr Singh On Nitish : 'बिहार में लूट का मॉडल डेवलप हो रहा है, इसका जिम्मेवार नीतीश कुमार'

विद्यालय का निरीक्षण करेंगे सीएमः कोइलवर प्रखंड के धनडीहा उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री के आगमन होने वाला है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. इस विद्यालय को मिशन कायाकल्प के तहत जीर्णोद्धार किया गया है. पंचायत के मुखिया कारू सिंह का कहना है मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के साथ-साथ पंचायत के लोग भी काफी उत्सुक हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना जैसे ही हमे मिली वैसे ही हम लोग तैयारी में जुट गए. मुख्यमंत्री के आने से पंचायत का विकास दो गुना तेजी से होने की उम्मीद है.

डीएम कर रहे स्थल का मॉनिटरिंगःपहले से जो सरकार की योजनाएं यहां पर लागू है. उसको और दुरुस्त किया जा रहा है. जहां तक विद्यालय की बात है विद्यालय को हाईटेक करने में जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान है. पूरे जिला में इस तरह का विद्यालय देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि इस विद्यालय में मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय के भवन का रंग रोगन कर सजाए गया है. डीएम राजकुमार और एसडीएम खुद कार्यक्रम स्थल का मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कार्य में तेजी लाने का निर्देशः आधुनिक शौचालय, सोलर पैनल यूनिट, वर्ग कक्ष, डिजिटल लर्निंग बोर्ड स्मार्ट क्लास के साथ विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोखता का निर्माण कराया गया है. जिससे बरसात के दिनों में छत के पानी को सोखता से होकर जमीन में जाए. इस दौरान सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ सहदेव उच्च विद्यालय धनडीहा और सक्कड़ी बायोप्लाक फिसिंग सेंटर का निरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details