बिहार

bihar

भोजपुर: वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2020, 10:40 PM IST

भोजपुर में वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद सुपरवाइजर ने मौके पर पहुंच कर 10 नवंबर तक भुगतान करने की बात कही है.

bhojpur
सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

भोजपुर: कोइलवर नगर पंचायत में एक निजी एजेंसी की सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किये जाने से गुस्साए सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कोइलवर के कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.

कूड़ा उठाव हुआ ठप
नगर में सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव ठप हो गया है. जिस कारण नगर पंचायत में कूड़ा का अंबार नजर आया. धरना कर रहे मजदूरों ने कहा कि लगभग एक महीने से ज्यादा समय बीत गया. लेकिन उन्हें समय पर मजदूरी नहीं दी गयी है.

भुखमरी की स्थिति उत्पन्न
इससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जब सफाई में लगे एजेंसी से पैसे की मांग करते हैं तो हाजिरी काटने और काम से निकालने की धमकी दी जाती है. धरना-प्रदर्शन की सूचना के बाद एजेंसी के सुपरवाइजर ने मौके पर पहुंच कर 10 नवंबर तक भुगतान करने की बात कही है. बता दें नगर पंचायत में सफाई के लिए महीने में करीब 11 लाख रुपये खर्च किया जाता है. लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था नगण्य रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details