बिहार

bihar

सांसद छेदी पासवान की मांग- 'भभुआ रोड रेलवे स्टेशन का नाम हो 'मां मुंडेश्वरी धाम'

By

Published : Aug 6, 2022, 5:04 PM IST

सासाराम सांसद छेदी पासवान (Sasaram Mp Chhedi Paswan) ने लोकसभा में यह मांग रखा है कि भभुआ रोड स्टेशन का नाम बदलकर 'मां मुण्डेश्वरी' के नाम पर रखा जाये. पढें पूरी खबर...

कैमूर
कैमूर

कैमूर: बिहार में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन (Bhabhua Road railway Station) का नाम बदलकर मां मुंडेश्वरी धाम के नाम पर करने की मांग किया गया है. लोकसभा में सांसद छेदी पासवान ने इसके लिए अपना पक्ष रखा है. सांसद से इस स्टेशन का नाम बदलने के लिए स्थानीय लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सांसद छेदी पासवान ने लिखित रूप से संसद में मांग किया है.

ये भी पढ़ें: सांसद छेदी पासवान ने किया फेबर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास, भूपेश गुप्त कॉलेज के भवन निर्माण के लिए दिये 10 लाख

कई पर्यटन स्थल हैं यहां: सांसद ने कहा है कि पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर्यटकों के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्टेशन है. जहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में जमावड़ा लगता है. उन्होंने आगे कहा कि इस स्टेशन से कैमूर के पहाड़ी में स्थित माता मुंडेश्वरी धाम, तेल्हाड़ कुंड, हरसू ब्रह्म, गुप्ता धाम, जगदहवा बांध इन सभी स्थानों पर भ्रमण करने के लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं की काफी संख्या में आवागमन होता रहता है.


मां मुंडेश्वरी धाम किया जाये नाम:यहां पर यात्रियों, श्रद्धालुओं और आमजनों की मंशा है कि भभुआ रोड स्टेशन का नाम बदलकर मां मुंडेश्वरी धाम के नाम से कर दिया जाये. उन्होंने इस मांग करते हुए कहा है कि भभुआ रोड स्टेशन का नामकरण मां मुंडेश्वरी धाम के नाम करने के लिए सदन के माध्यम से संबंधित मंत्रालय को निर्देशित करने की मांग करते हैं.



ये भी पढ़ें: JDU विधायक ने BJP सांसद को दिया जवाब, गोपाल मंडल ने कहा- 'छेदी पासवान के दिमाग की नस खिसक गई है'

जनता में खुशी का माहौल:यहां की जनता इसी बात से खुश है कि सांसद ने इनलोगों की मांग को सदन तक पहुंचा दिया है. वहीं भभुआ रोड स्टेशन का नामकरण मां मुंडेश्वरी के नाम से करने में मंत्रालय को कितनी प्रक्रियाओं से गुजरना होता है, इसमें कितना समय लगता है अब यह देखना बाकी रहेगा. क्योंकि इस बात को आम जनता टकटकी भरी निगाहोंं से देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details