बिहार

bihar

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण, लोगों ने लगा दी समस्याओं की झड़ी

By

Published : Jul 6, 2021, 4:15 PM IST

भोजपुर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने आरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Arrah) में बने कोविड टीकाकरण केंद्र (Covid Vaccination Center) का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें घेरकर अपनी समस्याएं बताईं.

भोजपुर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) आरा सदर अस्पताल(Sadar Hospital Arrah) पहुंचे. जहां पर उन्होंने कोविड टीकाकरण केंद्र (Covid Vaccination Center) का निरीक्षण किया. इससे पहले सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को सृदृढ़ करने को लेकर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बिहार में बुधवार से 6 अगस्त तक Unlock 4, जान लें पूरी गाइडलाइन

लोगों ने लगा दी समस्याओं की झड़ी
बैठक के बाद अश्विनी चौबे सदर अस्पताल में बने कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग टीका लेने के लिए पहले से मौजूद थे. सभी लोगों ने अश्विनी चौबे को घेर लिया और समस्याओं की झड़ी लगा दी. टीका लेने आये महिला और पुरूषों ने कहा कि टीका लेने में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं.

लोगों ने लगाई समस्याओं की झड़ी

टीकाकरण को लेकर आ रही परेशानी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में स्लॉट बुक करने पर एक दिन पहले की तारीख और समय दिया जा रहा है और टीका केंद्र पर पहुंचने के बाद मौजूद स्वास्थ्य कर्मी बोल दे रहे हैं कि आपका समय समाप्त हो गया है. दोबारा स्लॉट बुक करके आइए और इस तरह की कई समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को लोगों ने अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द कर लिया जाएगा.

''सरकार कोरोना से संबंधित सारी चिकित्सा व्यवस्था में सुधार कर रही है. ऑक्सीजन सहित कई मेडिकल सामग्री लगातार सदर अस्पताल में भेजी जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बहुत सारी मेडिकल सामग्रियां पहुंच चुकी हैं.''- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री

लोगों की समस्या सुनते केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

वहीं, केंद्रीय मंत्री के आने के पहले सदर अस्पताल में सफाई करके प्रांगण को साफ सुथरा किया गया था. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने और सिविल सर्जन डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद झा ने सिविल सर्जन कार्यालय के समीप पौधारोपण किया.

7 जुलाई से 6 अगस्त तक अनलॉक 4
बता दें कि बिहार में अनलॉक 4 (Unlock-4) सात जुलाई से शुरू हो जाएगा जो 6 अगस्त तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनलॉक 4 पर फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और आला अधिकारियों से बातचीत के बाद 6 अगस्त तक अनलॉक 4 लागू करने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-PMCH में ब्लैक फंगस के मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में हड़कंप

यहां लगा रहेगा प्रतिबंध
सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. सभी दुकान और प्रतिष्ठान 1 दिन बीच कर संध्या 7 बजे तक खुल सकेंगे. कृषि एवं आवश्यक खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुलेगी. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन आदि आयोजन प्रतिबंधित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details