भोजपुरः जिले के बड़हरा प्रखंड के अगरपूरा केंद्र संख्या 143 की जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. विभाग को जानकारी होने के बावजूद इस ओर कोई बड़ा कदम अब तक नहीं उठाया गया है.
भोजपुरः बड़हरा प्रखंड का आंगनबाड़ी केंद्र है जर्जर, नहीं दिया जा रहा है ध्यान
सेविका बताती है कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन अब काफी जर्जर हो चुका है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने के कारण बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाती. आम दिनों में भी छत के सेलिंग टूटकर गिरता रहता है. इस समस्या को लेकर कई बार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक भवन के दुरुस्त कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र
सेविका बताती है कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन अब काफी जर्जर हो चुका है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने के कारण बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाती. आम दिनों में भी छत के सेलिंग टूटकर गिरता रहता है. इस समस्या को लेकर कई बार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक भवन के दुरुस्त कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
नहीं हो रही जर्जर भवन की मरम्मत
वहीं जब इस संबंध में डीपीओ (आईसीडीएस) रश्मि चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. सीडीपीओ को बोला गया है अगर भवन ज्यादा जर्जर होगा तो उसे शिफ्ट करवाया जायेगा.