बिहार

bihar

भोजपुरः पोस्टल बैलेट से दो चरणों में हुआ चुनाव, 9200 कर्मचारियों ने किया मतदान

By

Published : Oct 23, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:16 AM IST

पहले चरण के लिए पोस्टल बैलेट से 9200 कर्मचारियों ने मतदान किया. दूसरे चरण के लिए 24 अक्टूबर को बैलेट पेपर से मतदान किया जाएगा.

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुरः जिले में पोस्टल बैलेट से दो चरणों में चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें 9200 कर्मचारियों ने वोट डाले. जिले में पोस्टल बैलेट से पहले चरण का मतदान शुक्रवार को कराया गया. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने वोटिंग की. 60फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए.

देखें वीडियो

बता दें कि जिले में चुनाव कार्य में लगने वाले सरकारी कर्मचारियों का मतदान प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से शुरू हुआ था. प्रशिक्षण और मतदान कार्य जिला मुख्यालय के क्षत्रिय स्कूल और जैन कॉलेज में चल रहा था. जिले में दूसरे चरण का लगभग 15000 सरकारी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

दूसरे चरण के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग
सभी कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान किए. 15 अक्टूबर से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया 22 अक्टूबर तक चली. 15000 सरकारी कर्मचारियों में 9,200 ने अपने मतों का प्रयोग किया. इस प्रकार जिले में बैलेट पेपर से मतदान करने का पहला चरण संपन्न हो गया. वहीं, दूसरे चरण के लिए 24 अक्टूबर को बैलेट पेपर से मतदान होगा.

Last Updated :Nov 13, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details