बिहार

bihar

शर्मनाक! 20 दिनों से भागलपुर के JLNMCH में पड़ी है अर्धनग्न महिला, सुध लेने वाला कोई नहीं

By

Published : Jul 30, 2022, 10:55 AM IST

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical College Hospital) की ये तस्वीर आपको विचलित कर देगी. जहां एक अर्धनग्न महिला बेहोशी की हालत में 20 दिनों से पड़ी है लेकिन उसे पूछने वाला कोई नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

अस्पताल में पड़ी अर्धनग्न महिला
अस्पताल में पड़ी अर्धनग्न महिला

भागलपुरःबिहार के भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. इस अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टर्स के संवेदनहीन रवैये के कारण यहां के मेडिसिन वार्ड की लॉबी में एक अर्धनग्न महिला (Half naked Unconscious Woman Lying For Twenty Days In Bhagalpur) बेहोशी की हालत में 20 दिनों से पड़ी है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है. अस्पताल में आए दूसरे मरीजों के परिजनों ने बताया कि वो महिला को ऐसे ही कई दिनों से देख रहे हैं. उसे कभी भी कोई देखने के लिए नहीं आता.

ये भी पढ़ेंःBhagalpur NEWS : बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल, तीन एबुलेंस के सहारे चल रहा JLNMCH अस्पताल

नहीं हो रहा है महिला का इलाजःदरअसल, भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मेडिसिन वार्ड में करीबन 20 दिनों से एक अर्धनग्न महिला विक्षिप्त अवस्था में पड़ी हुई है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. मेडिसिन वार्ड के ही मरीजों के परिजनों ने बताया किया महिला कुछ दिन पहले मेडिसिन वार्ड के टॉयलेट के पास थी. जिसे अब हटाकर मेडिसिन वार्ड में ही बाथरूम से थोड़ा दूर कर दिया गया है. आवाज देने पर वह कुछ नहीं सुन रही है. अस्पताल प्रबंधन से खाना तो मिल जाता है लेकिन इलाज नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःभागलपुर में प्रसूता की मौत, आक्रोशित परिजनों ने JLNMCH में काटा बवाल

तन पर ढका है एक पतला सा कपड़ाः ऐसा नहीं है कि उस वार्ड से कोई कर्मचारी, नर्स या डॉक्टर गुजरते नहीं है. इसी वार्ड में सैकडों मरीज भर्ती हैं. रोजाना उन्हें देखने के लिए चिकित्सक और नर्स आती-जाती हैं, जहां वो महिला पड़ी है. हर कोई उसे देखकर तरस तो खा रहा है, लेकिन कोई कुछ करने की स्थिति में नहीं है. आलम ये है कि महिला के तन पर ढका एक पतला सा कपड़ा कभी कभार पूरी तरह हट जाता है, तब कोई उसे ठीक कर देता है. संवेदनहीनता की ये तस्वीर अब अस्पताल प्रशासन के प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर रही है.

"हम संडे से यहां आए हैं, तब से यहीं देख रहे हैं. एक रिलेटिव हैं मेरी वो बोली की 20 दिन से यहीं पर पड़ी है. खाना वाला खाना दे देता है, बाकी कोई नहीं आता ना डॉक्टर ना नर्स, व्यवस्था ऐसी है कि आप दस बार जाईगा नर्स या डॉक्टर को बुलाने तो इमरजेंसी में आएंगी. मेरे फादर को ब्लड चढ़ाना था इसीलिए आए थे. ये कौन हैं कहां से आई. हम इनको नहीं पहचानते हैं"- एसएम फरदीन अली, मरीज के परिजन

क्या है हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट का कहनाः इस सिलसिले में जब अस्पताल के सुपरिटेंडेंट से बात की गई तो उन्होंने शुरू में तो ऐसी महिला के नहीं होने की बात कही, लेकिन बाद में उन्होंने अपने एक अस्पताल प्रबंधन के ही किसी स्टाफ को फोन लगाकर पूछा तो स्टाफ ने बताया कि उसे खाना खिलाया गया है और भर्ती कर लिया गया है. लेकिन जब वस्तु स्थिति देखने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता वहां पहुंचे तो वहां का नजारा बिल्कुल अलग था. अभी भी वह विक्षिप्त महिला अर्धनग्न अवस्था में मेडिसिन वार्ड में ही पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details