ETV Bharat / state

भागलपुर: JLNMCH में ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा, सप्लाई जल्द

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 1:29 PM IST

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (JLNMCH) में एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है. सप्ताह भर में ऑक्सीजन सप्लाई भी अस्पताल में शुरू हो जाएगी.

जेएलएनएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा
जेएलएनएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (JLNMCH) में कोरोना (Corona) के भर्ती मरीजों के लिए एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. यह प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है. इसे पुराने आइसोलेशन वार्ड के सामने बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन द्वारा लगाया जा रहा है. इसका कार्य लगभग 80% पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें- PM को 'मोदी-2' आम चखाना चाहते हैं भागलपुर के मैंगो मैन, कोरोना के चलते लगा ग्रहण

मरीजों को मिलेगा ऑक्सीजन
सप्ताह भर में ऑक्सीजन सप्लाई भी अस्पताल में शुरू हो जाएगी. यह प्लांट सवा करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. इस प्लांट से अस्पताल के 78 बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इसके लिए ब्रिज भी बनाया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार भी अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने वाली है.

इस कार्य के लिए अस्पताल के अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नोडल अधिकारी अस्पताल परिसर में जमीन चिन्हित कर संबंधित विभाग उपलब्ध करायेंगे. ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से अस्पताल में भर्ती मरीज को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा स्थापित होने वाले प्लांट में अभी समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए जगह का किया गया चयन

ऑक्सीजन प्लांट में सारे मशीन इंस्टॉल
'लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है. 70% काम पूरा हो गया है. बाकी बचे 30% काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद उससे ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इसके अलावा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी अस्पताल परिसर में लगाने की योजना है. इसका काम पूरा कर लिया गया है. ग्राउंड रिपोर्ट तैयार है. पीएचसी की क्षमता 1,000 है, जबकि लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 800 बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की है. इसके अलावे भी अस्पताल परिसर में पहले से ऑक्सीजन प्लांट संचालित है. दो अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं रहेगी.' : एके दास, अधीक्षक, JLNMCH, भागलपुर

ऑक्सीजन प्लांट में सारे मशीन इंस्टॉल लगभग कर दिए गए हैं. कनेक्शन किया जा रहा है. यह काम लखनऊ की एक एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है. एजेंसी के सुपरवाइजर चिंटू सिंह ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. पाइप से ऑक्सीजन मरीज के बेड तक पहुंचेगा. यह कार्य अब सप्ताह भर में पूरा हो जायेगा. काम खत्म होते ही उसी दिन से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

देखें वीडियो
Last Updated : Jun 1, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.