बिहार

bihar

फैंस की इस डिमांड पर Tiktok गर्ल संचिता बसु हुई आगबबूला, कहा- 'पागल हो क्या?'

By

Published : Dec 17, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 9:59 PM IST

Sanchita Basu News बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव से निकली संचिता बसु (Bihari Girl Sanchita Basu) की प्रतिभा के सभी लोग कायल हैं. इंटरनेट पर रील बनाने वाली संचिता अब रीयल लाइफ में भी हीरोइन बन गई. शार्ट वीडियो बनाकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाली संचिता बसु की साउथ फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो' दक्षिण भारत के सिनेमा घरों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. कार्मेल स्‍कूल भागलपुर की 12 क्लास की स्टूडेंट की संचिता की लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम रील्स पर मिलियन में व्यूज आते हैं. देखें वीडियो

Etv Bharat
Etv Bharat

संचिता बासु इंस्टाग्राम रील्स

भागलपुर:18 साल की संचिता बसु के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (TikTok Sensation Sanchita Basu) हो रहे हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर इन्हें जमकर लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं. इनके छोटे-छोटे वीडियो लोगों को पसंद आ रहे हैं. जिसमें ये फिल्मी गानों पर डांस करती हैं और साथ ही फिल्मी डायलॉग वाले वीडियो भी बनाती हैं. टिकटॉक पर संचिता के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स होने वाले थे लेकिन टिकटॉक बंद हो गया. अब इंस्टाग्राम (Sanchita Basu Instagram Reels) पर इनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: श्री देवी को टक्कर दे रही बिहार की संचिता बसु, लूट रही पूरा यूपी- बिहार

टिक टॉक वायरल गर्ल संचिता बसु

बिहार की बेटी संचिता बसु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल (Tiktok Star Sanchita Bashu insta reels viral) मचा रहा है. जिसमें संचिता बॉलीवुड फिल्म के डॉयलग पर रिल्स बना रही हैं. संचिता बासु का ये रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा हैं. रील्स को देखकर आप भी कहेंगे ये तो गजब है. संचिता ने जो रील्स बनाया है उसमें कहा जा रहा है, '' .. नहीं बिल्कुल नहीं.. अच्छा ठीक है, उस उस तरफ देखो, मैं MBA करने वाली हूं, CAT एग्जाम टॉप किया है. Don't स्मार्ट.. अगर चाहिए..तो फेस उधर..' संचिता के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

भागलपुर की टिक टॉक वायरल गर्ल संचिता बसु : बता दें कि सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद संचिता बसु अब वह बड़े पर्दे पर भी अपनी हुनर का जलवा बिखेर रही हैं. संचिता बसू की पहली फिल्म 'फर्स्ट डे, फर्स्ट शो' (First Day First Show) रिलीज होने के बाद संचिता को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा शुरू हो गई है. 'फर्स्ट डे, फर्स्ट शो' फ‍िल्‍म में संचिता लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आ रही हैं. बतौर अभिनेत्री उनकी यह पहली फ‍िल्म हैं. संचिता बसु की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म रिलीज होने के बाद संचिता अपने घर भागलपुर में हैं.

टिक टॉक वायरल गर्ल संचिता बसु

तमिल फिल्मों में भी नजर आएंगी संचिता? : तेलुगू फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में हीरोइन की मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हुई है. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी बिहार की बेटी संचिता की काफी तारीफ कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक तेलगु मूवी में किरदार निभाने के बाद संचिता बसु अब तमिल फिल्मों में भी एंट्री मारने वाली हैं. खबर मिल रही है संचिता बसु अल्लू अर्जुन के साथ किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं.

कौन हैं संचिता बसु :24 मार्च 2004 को भागलपुर में जन्मी संचिता मूल रूप से सहरसा के सलखुआ की रहने वाली हैं. संचिता बसु की मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं. वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी. पिता शैलेन्द्र कुमार बिजनेसमैन हैं. भागलपुर के तिलकामांझी मोहल्ले में बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता ने घर बनाया था, जबकि पैतृक घर सहरसा जिले के सलखुआ और ननिहाल खगड़िया जिले के अलौली में है. लोग बताते है कि एक्सप्रेशन क्वीन संचिता बासु की अदा कुछ-कुछ बालीवुड की मशहूर अदाकारा रही श्री देवी से मिलती जुलती है.

टिक टॉक वायरल गर्ल संचिता बसु

टिक टॉक पर हुई थी वायरल : संचिता बसु ने चाइनीज ऐप टिक टॉक (Tik Tok Star Sanchita Basu) से अपना सफर शुरू किया. शुरुआत में सिर्फ मनोरंजन को लेकर वीडियो बनाना शुरू किया. एक ही साल में टिक टॉक पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स हो गये. फिर टिक टॉक बैन हो गया, जिसके बाद थोड़ी मायूसी हुई. उसके बाद स्नैक ऐप पर वीडियो बनाना शुरू किया, जहां संचिता को काफी पसंद किया गया. अभी संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

Last Updated : Dec 17, 2022, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details