बिहार

bihar

Bhagalpur Crime News: भागलपुर में फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध मौत, बगीचे में मिला शव

By

Published : Mar 24, 2023, 10:29 AM IST

बिहार के भागलपुर में एक फाइनेंस कर्मी का शव बरामद हुआ है. परिजनों के अनुसार यह युवक 16 मार्च से ही घर से निकलकर ऑफिस गया लेकिन उसी दिन से लौटकर घर वापस नहीं पहुंचा था. इसी बीच आज लाश बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर...

भागलपुर में फाइनेंस कर्मी का शव बरामद
भागलपुर में फाइनेंस कर्मी का शव बरामद

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फाइनेंस कर्मी का शव (Finance Worker Dead body In Bhagalpur) संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. भूडी थाना क्षेत्र निवासी अंजनी कुमार का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों भयभीत हो गए. तभी लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसी बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि यह युवक 16 मार्च को लापता हुआ और आज सुबह इसका शव स्थानीय लोगों ने देखा.

ये भी पढे़:-Bihar News : बेटा करता था शैतानी, मां-बाप ने हत्या कर शव को पोखर में फेंका

फाइनेंस कर्मचारी का शव बरामद: जानकारी मिली है कि युवक एचडीएफसी बैंक के माध्यम से हीरो शोरूम में लोन फाइनेंस करवाने का काम करता था. हर दिन की भांति वह अपने काम के लिए 16 मार्च को घर से निकला था. उसके बाद वह घर वापस नहीं आया. तभी परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तभी हीरो शोरूम के सामने वाले दुकान में उसका बैग भी कुछ दिनों पहले मिला था. उसका मोटरसाइकिल शोरूम के पार्किंग से बरामद हुआ था. इसके बावजूद उस युवक की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. इसी बीच आज अचानक उसकी संदेहास्पद मौत के बाद शव बडेर बगीचा से बरामद हुआ.

क्षत-विक्षत स्थिति में शव बरामद:शव के प्रत्यक्षदर्शी सौरभ कुमार दास और जवाहर दास ने कहा कि हम लोग बडेर बगीचा के किनारे गंगा नदी के पास टहलने आए थे. तभी हम लोगों ने एक अनजान शव को देखा. दिखने में पूरा शव काफी क्षत-विक्षत स्थिति में था. उसके फुल पैंट के पॉकेट में मोबाइल देखकर हम लोगों ने मोबाइल से उसके परिजनों को सूचित करने को सोचा. तभी मोबाइल से सिम दूसरे मोबाइल में लगाने लगा. उसी समय परिजनों का ही कॉल आ गया. हम लोगों ने उनलोगों को सारी बातें बताई. तभी मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"हम लोग बडेर बगीचा के किनारे गंगा नदी के पास टहलने आए थे. तभी हम लोगों ने एक अनजान शव को देखा. वहीं दिखने में पूरा शव काफी क्षत-विक्षत स्थिति में था"-सौरभ कुमार दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details