बिहार

bihar

भागलपुर:NH 80 की खराब स्थिति को लेकर 5 दिसंबर को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

By

Published : Nov 28, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 11:05 PM IST

भागलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति को लेकर 5 दिसंबर को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान किसी भी आवश्यक सेवा की गाड़ी को नहीं रोका जाएगा.

bhagalpur
राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रदर्शन

भागलपुर:जिले के लिए नासूर बन चुके राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को लेकर अब आंदोलन करने की चेतावनी सबौर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने दी है. उन्होंने कहा है कि एनएच 80 भागलपुर के लोगों के लिए काफी दुखदाई साबित हो रहा है.

सड़क की मरम्मत कराने की मांग
महेश यादव ने कहा कि इसको लेकर कई बार डीएम, पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी और एनएच के अभियंता से मिलकर ओवरलोडिंग और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. बावजूद इसके किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मजबूर होकर आगामी 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने बताया कि आगामी 5 दिसंबर को सबौर के ममलखा में सड़क पर जन आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यक सेवा की गाड़ी को नहीं रोका जाएगा.

डीएम को दिया था आवेदन
महेश यादव ने कहा कि हम लोगों की 5 सूत्री मांग है. जिसे जब तक पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को डीएम से मिलकर हमने पांच मांग रखी थी और उसे 15 दिनों के अंदर पूरा करने के लिए कहा था. बावजूद उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब मजबूरन हम लोगों को सड़क पर उतर कर अपनी मांगों को पूरा करवाना होगा.

शांतिपूर्ण होगा आंदोलन
जिला परिषद सदस्य ने कहा कि इस आंदोलन में अधिक से अधिक लोग शामिल हों. क्योंकि भागलपुर के लोगों के लिये यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सड़क खराब होने की वजह से जाम लगना और दुर्घटना आए दिन हो रहा है.

यही नहीं सड़क किनारे रहने वाले लोगों को सड़क से उड़ रहे धूल से भी परेशानी हो रही है. लोग बीमार हो रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महेश यादव ने कहा कि जन आंदोलन शांतिपूर्ण होगा.

जिला परिषद की पांच मांग

  • ओवरलोडिंग पर रोक
  • वर्तमान में एनएच 80 की अविलंब मरम्मत
  • सड़क मरम्मत पूर्ण होने तक रोज सड़क पर उड़ रहे धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव
  • दिन में ट्रक के परिचालन पर सबौर से लेकर घोघा तक रोक
  • वनवे होने के बावजूद विपरीत दिशा से ट्रक का आवागमन जारी है. उसे पर रोक की मांग
Last Updated : Dec 15, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details