भागलपुर(नवगछिया): बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. इसके बावजूद बिहार में शराब तस्कर का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.
शराब बरामद
उत्पाद विभाग के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में नवगछिया थाना पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के पास एनएच-31 से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही त्रिपुरा राज्य के चालक और असम के खलासी को गिरफ्तार किया है. ट्रक से 35 हजार 616 बोतल शराब बरामद हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख बताई जा रही है.
त्रिपुरा राज्य का चालक और असम का खलासी गिरफ्तार
एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि नवगछिया में अब तक की सबसे बड़ी शराब बरामदगी की यह उपलब्धि है. कुल 7477 लीटर शराब बरामद किया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बहुत बड़ी खेप नौगछिया होकर जाने वाली है. जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की गई. जिस दौरान एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि चालक से पूछताछ की गई. जिसमें चालक ने बताया कि असम से ट्रक लेकर आए हैं समस्तीपुर के टोल प्लाजा के पास उसे दूसरे ड्राइवर को सौंपना था.
छापेमारी अभियान जारी
शराब तस्करी को लेकर थाना अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान जारी है. वहीं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने एंटी लिकर टीम गठित कर जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. चुनाव के मद्देनजर वो और भी सतर्क हो गई हैं और छापेमारी अभियान और भी तेज कर दिया है.