बिहार

bihar

ससुराल से पैसे नहीं मिले तो विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला, फिर कुएं में फेंक दिया शव

By

Published : Oct 18, 2021, 9:27 AM IST

भागलपुर में पैसे की मांग को लेकर ससुरालवालों ने अपनी बहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके साथ ही शव को कुएं में फेंक कर घर से फरार हो गए. हालांकि आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

व
ाुव

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला की हत्या(Woaman Murdered In Bhagalpur) कर कुएं में शव फेंक देने का मामला सामने आया है. इस घटना को अंजाम महिला के ससुरालवालों ने ही दिया है. हालांकि शव को कुएं से निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में मृतक महिला की पहचान नीलम भारती के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

मामला परबत्ता थाना क्षेत्र (Parbatta Police Station) अंतर्गत गोनरचक का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीलम भारती की शादी 12 साल पहले गोनरचक निवासी सर्वेश मंडल के साथ हुई थी. मृतक महिला के पिता फलका थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी अर्जुन मंडल ने बताया कि सर्वेश मंडल नीलम को अक्सर प्रताड़ित किया करता था. कुछ दिनों पहले सर्वेश ने दूसरी महिला काजल कुमारी के साथ शादी कर ली थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Crime In Saran: महिला की धारदार हथियार से हत्या, वजह तलाश रही पुलिस

इस बार पंचायत चुनाव में नीलम भारती वार्ड सदस्य के पद पर खड़ी हुई थी. सर्वेश अपने ससुर से चुनाव लड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था. ससुर ने रुपये नहीं दिए, तो ससुराल वालों ने नीलम भारती की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके साथ ही शव को बोरे में भरकर उसमें ईंट बांध कर कुंआ में फेंक दिया.

मृतक महिला के पिता अर्जुन मंडल ने बताया कि मेरी छोटी पुत्री दुधैला में रहती है. उसने फोन कर बताया कि नीलम भारती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. अर्जुन मंडल अन्य परिजन के साथ गोनरचक गांव पहुंचकर बेटी की खोजबीन में जुट गए. लेकिन न तो नीलम मिली और न ही उसका शव बरामद हो सका. जिसके बाद इसकी सूचना परवत्ता थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद मृतक महिला के पति ने सारी बात उगल दिया. वहीं, आरोपी पति के निशानदेही पर पुलिस ने कुआं से महिला का शव बरामद किया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक महिला के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें पति, बहनोई एमपी यादव, देवर अखिलेश यादव, भांजा सिंटू यादव, सास इलाइची देवी, ननद चांदनी देवी, सौतन काजल कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दो बच्चे भी है. जिनका नाम पुत्र अमन कुमार और पुत्री आंशु कुमारी है.

'घटना की प्राथमिकी मृतक महिला के पिता के बयान पर दर्ज कर ली गई है. महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति के निशानदेही पर ही महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं.'-सुशांत कुमार सरोज, एसपी

यदि आपके शहर या क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details