बिहार

bihar

Bhagalpur Love Story: बचपन के प्यार के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी, फिर पहुंचे SSP के पास

By

Published : May 9, 2023, 11:07 PM IST

आपने एक गाना सुना होगा बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे. बिहार के भागलपुर में बचपन के प्यार पाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी कर ली. लेकिन कुछ ही देर के बाद अपनी जान की गुहार लगाने के लिए शादी के जोड़े में नई नवेली दुल्हन थाने पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर के  एसएसपी आनंद कुमार
भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में बचपन के प्यार को पाने के लिए मधू (बदला नाम) और सोनू (बदला नाम) ने लिए प्रेम विवाह कर (loving couple married) लिया. भागलपुर के सबौर की रहने वाली मधू अपने बचपन के प्यार को पाकर खुश है. लेकिन घर वाले को शादी की जानकारी मिलते ही विरोध करने लगे. पति-पत्नी दोनों अपनी जान माल की सुरक्षा के एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगई है. नई नवेली दुल्हन के जोड़े में देखकर पुलिस वाले भी सकते में आ गई.

ये भी पढ़ें:Bhagalpur News: तोते का कलीम के साथ जबरदस्त याराना, दोस्त के कंधे पर बैठकर रोज भरता है फर्राटे

पढ़ाई के दौरान दोनों को हो गया प्यार:दरअसल मधु और सोनू दोनों बचपन से ही एक साथ स्कूल में पढ़ते थे. इस दौरान दोनों दोस्त बन गए. कॉलेज में भी एक साथ पढ़ने के दौरान धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. और साथ जीने मरने की कसमें खाई. लेकिन घरवालों को इसकी भनक लग गयी.जिसका घरवाले विरोध करने लगे. अपने बेटी के इस कदम से परिवार वाले बेटी मधु की पढ़ाई बंद करवा दी. घर वाले उसपर नजर रखने लगे.

"सुबह एक कपल आयी थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबौर थानाध्यक्ष से बात की गई है. दोनों पति-पत्नी की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है."- आनंद कुमार, एसएसपी

परिजनों ने घर में बंद कर दिया: मधु पर सख्त पहरा लगा दिया. तभी चार मई को दोनों घर भाग कर भागकर गोनूधाम मन्दिर पहुंची और शादी कर ली. जब मधु के परिवारवालों को इसकी जानकारी मिली तो मधु को फोन कर धमकी देने लगे. दोनों घरवालों के डर से एसएसपी आनंद कुमार के पास पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. एसएसपी ने सबौर थानाध्यक्ष को पति-पत्नी के लिए सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details