बिहार

bihar

Bhagalpur Crime : आरपीएफ जवानों के द्वारा स्टेशन परिसर में कांवरिया की जमकर पिटाई, VIDEO VIRAL

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 7:48 PM IST

यूपी के लखनऊ से सुल्तानगंज आए कांवरिये की पिटाई रेलवे स्टेशन पर RPF ने की. उसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया है. जानें पूरा मामला

Etv Bharat
Etv Bharat

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवरिए की पिटाई

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ जवानों ने एक कांवरिया को घेरकर पीटा. आरोप है कि कांवरिया के द्वारा आम यात्रियों पर पत्थर फेंका गया था. इसकी शिकायत जब जीआरपी को मिली तो उसे रोकने के लिए जैसे ही पूछा वो पुलिसवालों से ही लड़ने लगा. कांवरिया ने सिपाही का कॉलर तक पकड़ लिया. उसी दौरान RPF के जवानों ने उसपर जमकर लाठी बरसाई. प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर खड़े यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया.

ये भी पढ़ें- Hyderabad poster war: हैदराबाद में CWC की बैठक से पहले पोस्टर वार, जगह-जगह लगी होर्डिंग्स

RPF से हाथापाई करने वाले कांवरिये की पिटाई: घटना आज सुबह 5 बजे की है. लखनऊ से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आराम कर रहा था. शिकायत पर पहुंची RPF ने कांवरिया सियाराम पाल से पूछताछ करनी शुरू कर दी. उसने तुरंत ही सिपाही की कॉलर पकड़ ली और हाथापाई करने लगा. इस दौरान जीआरपी के जवान ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन कांवरिया उससे लड़ने लगा. उसको रोकने के लिए RPF ने लाठी मारना शुरू कर दिया.

भेजा गया जेल : तभी एक RPF के जवान ने उसे नीचे पटक दिया. फिर लाठी से पीटते रहे. उसके गिर जाने के बाद भी RPF के जवान रुके नहीं. उन्होंने लाठी से पिटाई जारी रखी. इस दौरान कांवरिया का भाई पिटाई देखकर फरार हो गया. इधर RPF ने उसे हिरासत में लेकर भागलपुर में रेलवे न्यायाल के सामने पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी कर दी गई. इस मामले में भागलपुर के जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि उसके परिजन अगर फरार नहीं होते तो उसको फाइन देकर छोड़ा जा सकता था.

''कांवरिया पत्थर क्यों फेक रहा था. इसकी जांच सीसीटीवी से की जा रही है. कांवरिया को मना करने के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर सिपाही अनिल कुमार भी घायल हुए हैं. आरोपी कांवरिया के परिजन यहां नहीं पहुंचे हैं, इसलिए इसे फाइन देकर नहीं छोड़ा जा सका. न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.''- अनिल सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी, भागलपुर

Last Updated : Sep 16, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details