बिहार

bihar

शाहनवाज ने गिनाईं मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां, कहा- जल्द बनेगा भागलपुर 'टैक्सटाइल हब'

By

Published : Jun 4, 2022, 1:43 PM IST

भागलपुर पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज (Silk City Bhagalpur Become Textile Hub) को बढ़ावा देने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. जल्द ही यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

शाहनवाज हुसैन,  उद्योग मंत्री
शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

भागलपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने भागलपुर में मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां (Eight Years Work Of Modi Government) गिनाईं. उन्होंने कहा कि ये आठ साल आत्मविश्वास के हैं, ये साल तुष्टिकरण को खत्म करने और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने वाले साल हैं. यह 8 साल किसानों और गरीबों की आय को बढ़ाने वाले साल हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीति के तहत सभी जगह विकास हुआ है, इस देश में सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ चल रही है. देश में गरीबी दर में भी गिरावट आई है, जो 22 परसेंट से घटकर 10 परसेंट पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंःनीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, टेक्सटाइल और चर्म उद्योग में निवेश करने वालों को मिलेगा 10 करोड़ का अनुदान

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 7 तारीख को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भागलपुर आकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वो खुद पूर्व से ही मौजूद रहेंगे. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना में हम सभी मिलकर लाए हैं, जिससे हर वर्ग के लोगों को न्याय मिलेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि 8 साल में देश में 15 एम्स बना है, जिसमें से पांच अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बनना शुरू हुआ था. 12 लाख से ज्यादा डॉक्टरों की बहाली हुई है. सभी जगह स्वास्थ्य व्यवस्था काफी ज्यादा बेहतर हुई है. टेक्सटाइल के क्षेत्र में भागलपुर में ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें:देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, बोले- 'बिहार के विकास को मिलेगी गति'

'टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. 8 तारीख को हम लोग एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसके तहत टेक्सटाइल से जुड़े हुए लोगों को हम लोग बिहार में काम करने के लिए आमंत्रित करेंगे और बिहार में ही टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात करेंगे. टेक्सटाइल से जुड़े हुए मटेरियल का भाड़ा और उद्योग चलाने में जो भी अग्रिम लिया जाएगा, उसका ब्याज सरकार चुकायगी'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आठ साल में जितने काम किए हैं, वो लिखते-लिखते आप थक जाएंगे. रोशनाई खत्म हो जाएगी. लेकिन लिख नहीं पाएंगे. वहीं, उन्होंने ट्रक से अवैध वसूली करने वाले पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details