बिहार

bihar

Ganga Vilas Cruise: मुंगेर से सुलतानगंज पहुंचा लग्जरी क्रूज, सैलानियों ने किये अजगैवीनाथ धाम के दर्शन

By

Published : Jan 19, 2023, 6:47 PM IST

31 विदेशी सैलानियों का जत्था लेकर गंगा विलास क्रूज गुरुवार को सुलतानगंज के अजगैवीनाथ (Sultanganj Ajgavinath Dham) धाम पहुंचा. जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत किया. यह जहाज विश्व के सबसे बड़े नदी यात्रा पर रवाना हुआ है. इसे बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया गया है. यह जहाज 51 दिनों में दो देशों को पार करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेगा. पढ़ें पूरी खबर..

गंगा विलास क्रूज
गंगा विलास क्रूज

सुलतानगंज के गंगा के तट पर पहुंचा गंगा विलास क्रूज

भागलपुर: बिहार के सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise in sultsngsnj) गुरुवार को पहुंचा. विश्व के सबसे बड़े नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज में सवार 31 विदेशी यात्रियों का जिला प्रशासन समेत भाजपा नेताओं और स्कूली बच्चों ने पुष्प की माला पहना कर स्वागत किया. सैलानी भागलपुर के सुल्तानगंज में पहाड़ी पर जहन्नु ऋषि के आश्रम और शिला पर उकेरे और बनाये गए मूर्तियों का अवलोकन कर शुक्रवार की सुबह अपने अगले पड़ाव कहलगांव के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें : Ganga Vilas Cruise: हाथ में गुलाब लेकर इंतजार करते रह गए लोग, सामने से गुजर गया गंगा विलास क्रूज

क्रूज को देखने को उमड़ी भीड़: गंगा की लहरों पर मौज मस्ती और एक अलग एक्सपीरियंस को देखते हुए आज 5 स्टार सुविधाओं से लैस लग्जरी क्रूज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विदेशी पर्यटक ने भी कहा कि यहां की सांस्कृतिक एवं धरोहर देखकर बहुत ही अच्छा लगा है. इससे देखने के लिये बार बार अजगैवीनाथ धाम आने का मन कर रहा है. फिर अगले वर्ष आने की बात कही है. इस दौरान समाजिक संगठन के लोग, शिव भक्त, सहित तमाम ग्रामीण एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनारस से गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर विदेशी सेलानियों को रवाना किया गया है. विदेशी पर्यटक गंगा विलास क्रुज से 27 नदियों को पार करके डिब्रूगढ़ तक जाएगें. इस लिये भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा कमल का फूल एवं अंग वस्त्र देकर विदेशी पर्यटक को सम्मानित किया गया."-पवन मिश्रा, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य

विदेशी पर्यटक उत्साहित दिखे :जर्मनी और स्विट्जरलैंड के तमाम विदेशी पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, कृषि पदाधिकारी अजय मणि, थाना प्रभारी प्रिय रंजन सहित भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व एलिमेंट्री स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भारत का तिरंगा और बैंड बाजा गाजा के साथ स्वागत किया गया. अजगैवीनाथ गंगा धाम सुल्तानगंज के के इतिहास और धार्मिक महत्ता को जानकर भी विदेशी पर्यटक उत्साहित दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details