बिहार

bihar

Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

By

Published : May 9, 2022, 2:21 PM IST

आरोपी बेटा

भागलपुर में एक बेटे ने अपने पिता को गोलियों (Son Shot Father In Bhagalpur) का निशाना बना दिया. हालांकि पिता की किस्मत अच्छी थी कि वो बाल-बाल बच गए. इस दौरान आरोपी पुत्र को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले पर दिया. खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला...

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में एक बेटे ने अपने पिता को मारने की नीयत से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing In Bhagalpur Over Domestic Dispute) की. हालांकि गोलीबारी में मुर्गा व्यवसायी युवक के पिता बाल-बाल बच गए लेकिन पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुत्र को खदेड़कर पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के घंटाघर के पास का है.

ये भी पढ़ेःभागलपुर: थाने के वाहन चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था, लेकिन दो बदमाश पकड़ में नहीं आए और फरार हो गए. बाइक सवार पुत्र और उसके दोस्तों ने मुर्गा व्यवसायी के ऊपर ताबड़तोड 5 गोलियां चलाईं. हालांकि एक भी गोली व्यवसायी को नहीं लगी. बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर उक्त युवक ने अपने पिता को जान से मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-पटना में युवक को गोली मारी, NMCH में भर्ती

आरोपी बेटे ने बताया कि उसके पिता ने किसी औरत के चक्कर में पड़कर अपनी संपत्ति बेच दिया और सारा रुपया उस औरत को दे दिया. उसके पिता का किसी औरत से अवैध संबंध है. जिस वजह से उसने परिवार को छोड़ दिया है. वहीं पिता का अपने पुत्र द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया. साथ ही कहा कि मैनें अपने बेटे को त्याग दिया है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दो बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं इस दौरान उक्त युवक के परिजन भी दुकान पर पहुंचे और पत्थरबाजी भी की. जिससे वहां काफी हंगामा खड़ा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल समेत तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. साथ ही लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details