बिहार

bihar

Panchayat Election 2021: भागलपुर में पांचवें चरण के लिए दूसरे दिन नामांकन जारी, जानिए डिटेल...

By

Published : Oct 1, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 2:34 PM IST

भागलपुर के बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड में आज दूसरे दिन भी नामांकन जारी है. विभिन्न पदों पर चयन के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

hdgb
gdb

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार यानी कि दूसरे दिन भी जारी है. पांचवें चरण का नामांकन बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में किया जा रहा है. वहीं, नामांकन (Nomination For Panchayat Election In Bhagalpur) की आखिरी तिथि 6 अक्टूबर तक है. मतदान 24 अक्टूबर को होना है और मतगणना 26 अक्टूबर को पूर्ण होगी.

इसे भी पढ़ें:नामांकन में पंचायत उम्मीदवारों ने दिखाई ताकत, 50 स्कॉर्पियो और सैकड़ों बाइकों से पहुंचे प्रखंड मुख्यालय

जिले के बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में और अन्य पदों के लिए प्रखंड कार्यालय में नामांकन हो रहा है. गुरुवार सुबह से ही नामांकन के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें:अरार पंचायत का कुछ ऐसा हाल! न आवास न पानी...बाढ़ में बह गया घर... नहीं सुनने वाला कोई दर्द

नारायणपुर प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य, 11मुखिया और सरपंच , 13 पंचायत समिति सदस्य और 131 वार्ड सदस्य और पंच के पद पर चुनाव होना है. इसके लिए 139 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें आठ सहायक और चार चलंत मतदान केन्द्र शामिल है.

बिहपुर प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य, 13 मुखिया और सरपंच, 17 पंचायत समिति सदस्य और 163 वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव होना है. बिहपुर प्रखंड में 172 मतदान केन्द्र बनाए गए है. इसमें छह सहायक और तीन चलंत मतदान केन्द्र शामिल है.

बता दें कि नामांकन के पहले दिन जिले के नारायणपुर प्रखंड से उषा मिश्रा ने जिला परिषद के पद के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल कराया था. वर्तमान समय में उषा मिश्रा जिला परिषद हैं. उषा मिश्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंची थी. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'मैं वर्तमान में भी जिला परिषद हूं हमारे क्षेत्र के लोग मेरे कामों से काफी खुश हैं. हमने सभी कामों को पूर्ण रूप से किया है. अगर कोई कार्य छूट गया है, तो उस कार्य को मैं जीत के बाद प्रथम दृष्टया में उसे ध्यान रखते हुए पूरा करूंगी.'

वहीं, दूसरी तरफ उषा मिश्रा के पुत्र भारतेंदु मिश्रा वर्तमान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जीत निश्चित है. उन्होंने जीत का दम भरते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है हम ही जीतेंगे और इस बार हमें जनता और ज्यादा अधिक वोटों से जीता आएगी. हमने जनता को निराश नहीं किया है. हमने जनता के सभी काम किए हैं.

बताते चलें कि भागलपुर जिले पांचवें चरण के चुनाव में पंचायत चुनाव की सरगर्मी ने जोर पकड़ लिया है. लोग प्रत्याशी के जीत हार को लेकर गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहे पर समीकरण लगा रहे हैं. जाति, विकास और भीड़ के आधार पर हार-जीत का समीकरण तय किया जा रहा हैं. ऐसे में चुनाव में भाग्य आजमाने वाले वर्तमान प्रतिनिधि से लेकर अन्य प्रत्याशी नामांकन जुलूस में भीड़ जुटाकर विरोधियों को अपनी ताकत दिखा रहे हैं.

Last Updated :Oct 1, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details