बिहार

bihar

भागलपुर: छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, 5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2020, 10:33 PM IST

भागलपुर
भागलपुर

कहलगांव थाना क्षेत्र में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बमबाजी की गई. जिसमें एक आईपीएस अफसर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस मौके से 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही.

भागलपुर(कहलगांव):जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. जिसमें आईपीएस ऑफिसर सहित करीब आधा दर्जन पुलिस के जवान घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कहलगांव थाना क्षेत्र के नदिया टोला में कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा अपने सहयोगी लिटन सिंह के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना के बाद कहलगांव एसडीपीओ डॉ. रिशु कृष्णा और ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर भरत सोनी के नेतृत्व में अपराधी के घर की घेराबंदी की. इसकी भनक लगते ही अपराधियों ने पुलिस पर बमबाजी कर शुरू कर दी.

देखें वीडियो

सरगना सहित 5 गिरफ्तार
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की ओर से हो रही बम बाजी का मुश्तैदी से सामना किया है और पुलिस मौके से दिव्यांशु झा और उसके 4 सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफल रही. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद घर की तलाशी ली गई. जहां से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, एक कट्टा और एक रिवाल्वर के साथ अर्ध निर्मित 5 पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस को मौके से 10 जिंदा कारतूस और 37 खोखा भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details