बिहार

bihar

Bhagalpur Crime News : नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या.. एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल

By

Published : Jul 1, 2023, 3:27 PM IST

नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. रह-रह कर नवगछिया में गोलीबारी की घटना हो रही है. इससे इलाके में दहशत व्याप्त है. पिछले दस दिनों में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार को जिला के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के भोजू टोल गांव में हुई है. यहां 10 दिन के अंदर गोलीबारी की दो घटना हो चुकी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी सोनेलाल शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें :भागलपुरः अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत : भोजू टोल गांव में गोलीबारी के बाद वहां अफरातफरी फैल गई. आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी और अन्य परिजन वहां पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. रह-रहकर हो रही गोलीबारी की घटना से इलाके के लोग भयभीत हैं.

एसपी का दावा, जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी : घटना को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि फिलहाल भवानीपुर ओपी के एसएचओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. छापेमारी कर जल्द ही आरोपी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं नवगछिया में एक बार फिर गोलीबारी की घटना से लोग सहमे हुए हैं. इस हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"फिलहाल भवानीपुर ओपी के एसएचओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. छापेमारी कर जल्द ही आरोपी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details