बिहार

bihar

भागलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, लूटकांड में शामिल 8 लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2022, 7:51 AM IST

भागलपुर पुलिस को कामया
भागलपुर पुलिस को कामया ()

लूटकांड के मामलों में भागलपुर पुलिस को कामयाबी (Success to Bhagalpur Police) मिली है. 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 5 मोबाइल और 5110 के साथ-साथ बाइक भी बरामद की गई है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में 8 अपराधी गिरफ्तार (8 criminals arrested in Bhagalpur) हुए हैं. पुलिस ने डकैती के 2 कांडों का उद्भेदन करते हुए सामानों की रिकवरी भी की है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिछले दिनों जिले में दो अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की घटनाघटी थी. दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 8 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में 450 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पहले बनाया बंधक, फिर लूटपाट:6 जून को करीब 2:30 बजे सुबह बेलखुरीया स्थित टूटा पुल के पास संतोष मंडल, उसके मजदूर, पिकअप चालक और मालिक भिखारी यादव जो रजनपुर पिकअपवैन पर डीजे लोड कर नसरतखानी ललमटिया आ रहे थे. टूटा पुल के पास 9 अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा संतोष मंडल पिकअप चालक और भिखारी यादव और मजदूरों को कुआं के पास ले जाकर रस्सी से बांध दिया गया था और 4 मोबाइल और 6000 रूपये ले लिया गया था. अपराधकर्मियों ने पिकअप पर लोड डीजे जनरेटर सहित लेकर चला गया था.

लूटकांड में 4 बदमाश गिरफ्तार: इस संबंध में नाथनगर मधुसुदनपुर थाना में अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराई गई थी. चार अपराधियों और लूटी के सामान भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार, घनश्याम कुमार, मो. सोनम और जावेद इकबाल है. साथ ही उनके साथ पुराना जनेटर, लकड़ी प्लास्टिक के फ्रेम बने एलईडी, पुराना स्टेबलाइजर, स्पीकर के अलावे कई चीजें बरामद हुई हैं. वहीं इसकी जानकारी सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी और उन्होंने कहा कि चारों गिरफ्तार युवक मो. सोनम और जावेद इकबाल का आपराधिक इतिहास भी रहा है.

हथियार के बल पर लूटपाट: वहीं, दूसरे कांडों में 20 जून को तकरीबन 12:10 बजे रात में गोल सड़क चौक घोघा के पास शंकरपुर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया गया था. इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कहलगांव, थानाध्यक्ष घोघा और थानाध्यक्ष सबौर के द्वारा लगातार छापेमारी की गई और अज्ञात अपराधियों द्वारा घटनाक्रम में उपयोग में लाए गए मोटरसाइकिल, रुपए के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार युवक में राजा कुमार, करण कुमार, पिंटू कुमार और कृष्णा कुमार शामिल है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details