बिहार

bihar

बेगूसरायः चोरों ने आभूषण दुकान से उड़ाए कैश सहित 3 लाख के गहने

By

Published : Jan 24, 2021, 7:43 PM IST

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स और ओगान स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

begusarai
begusarai

बेगूसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने एक आभूषण के दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए. वहीं एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.

लॉकर तोड़कर दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स और ओगान स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें चोरों ने मुख्य बाजार स्थित कल्याण ज्वेलर्स में लॉकर तोड़कर कैश सहित साढ़े तीन लाख के गहने की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ेःसात लाख रुपये की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

चोरी का असफल प्रयास
अलंकार ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया, बता दें कि इन दिनों जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details