बिहार

bihar

बेगूसराय: IGIMS में कार्यरत डॉक्टर के घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 9, 2022, 12:10 PM IST

बेगूसराय में अपराध (Crime In Begusarai) की घटनाएं लगातार हो रही है. बखरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बेगूसराय में डॉक्टर के घर में चोरी
बेगूसराय में डॉक्टर के घर में चोरी

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में लूट ( Robbery In Begusarai ) और हत्या की वारदात इन दिनों बढ़ गई है. जिले में ठंड के बीच चोरी की घटना ( Theft In Begusarai ) लगातार हो रही है. ताजा मामला बखरी थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने एक सुने घरमेंचोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने पटना आईजीआईएमएस में कार्यरत डॉ प्रवीण कुमार के घर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: 'कसम से मैंने चोरी नहीं की है...' फिर भी हाथ-पैर बांधकर बच्चे को पीटता रहा दुकानदार

दरअसल, डॉ प्रवीण कुमार का घर बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में है. डॉक्टर के घर के अगले हिस्से में किराएदार रहते हैं, जबकि उनका अपना मकान खाली बंद पड़ा था. देर रात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर डॉक्टर के कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने डॉक्टर के कमरे से गोदरेज और दिवान को तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी की है. चोरी कितने की हुई है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.

फिलहाल पुलिस डॉक्टर प्रवीण कुमार का आने का इंतजार कर रही है. हालांकि जिस हिसाब से जेवरात के खोले बिखरे पड़े हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि लाखों रुपये की जेवरात की चोरी की गई है. फिलहाल बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: मुजफ्फरपुर में चोरी के शक में 2 शख्स की जमकर पिटाई, बेहोश होने तक बीच सड़क चलते रहे लात-घूंसे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details