बिहार

bihar

बेगूसराय: स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए की मांग

By

Published : Nov 22, 2020, 6:25 PM IST

परिजनों ने बताया कि बारो बाजार स्थित ज्वेलरी दुकानदार मुकेश ठाकुर के लगभग 16 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार रविवार की सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकला था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी.

Begusarai
Begusarai

बेगूसराय:जिले में एक बार फिर से जंगलराज रिटर्न्स की पुनरावृत्ति हुई है. यहां बेलगाम अपराधियों ने पहले बारो बाजार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद गढ़हरा ओपी क्षेत्र के गढहरा वार्ड नंबर 7 में एक करोड़ की फिरौती के लिए एक व्यवसाई पुत्र का अपहरण कर लिया गया.

इस घटना में बदमाशों ने सुबह सुबह क्रिकेट खेलने जा रहे स्वर्ण व्यवसायी के 16 बर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. वहीं, फिरौती के रूप में परिजनों से मोबाइल पर एक करोड़ की मांग की है. घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. व्यवसायियों ने बाजार बंद कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

फिरौती की मांग
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बारो बाजार स्थित ज्वेलरी दुकानदार मुकेश ठाकुर के लगभग 16 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार रविवार की सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकला था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि अपहृत मोहित के मोबाइल से ही बदमाशों ने परिजन को फोन कर एक करोड़ रुपए फिरौती के रूप में मांग की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी अवकाश कुमार ने फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए बदमाशों की ओर से मांगे जाने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम गठित की गई है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

इधर,अपहरण की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. मालूम हो कि तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र में अपनी नानी के यहां आए दो साल का बच्चा गायब हो गया था. बाद में उसका शव मिला था. इसको लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहित के साथ उसके एक अन्य दोस्त का भी अपहरण कर लिया गया था, जिसे सिमरिया केबिन के पास छोड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details