बिहार

bihar

बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने कहा- रिफाइनरी पर नहीं पड़ा GDP दर का प्रभाव

By

Published : Dec 5, 2019, 8:58 PM IST

begusarai
बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन का सालाना प्रेस वार्ता

बरौनी में रिफाइनरी प्रबंधन ने सालाना प्रेस वार्ता में कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि ग्लोबल इफेक्ट के कारण पिछले साल की तुलना में मुनाफे में कुछ गिरावट आई है. लेकिन रिफाइनरी पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ है.

बेगूसरायः जिले के बरौनी में रिफाइनरी प्रबंधन ने सालाना प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां विस्तारीकरण समेत अन्य बातों को रखा गया. देश मे जीडीपी दर घटने से जहां कई संस्थाएं परेशान हैं, वहीं कार्यपालक निदेशक ने दावा किया कि जीडीपी दर का प्रभाव रिफाइनरी पर नहीं पड़ा है.

बीएस 6 तेल का उत्पादन करने वाली दूसरी रिफाइनरी
बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि ग्लोबल इफेक्ट के कारण पिछले साल की तुलना मुनाफे में कुछ गिरावट आई है. लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ है. बरौनी रिफाइनरी देश में बीएस 6 तेल का उत्पादन करने वाली दूसरी रिफाइनरी है. उन्होंने बताया कि क्वालिटी और जीआरएम बढ़ाने के लिए यहां एक प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है.

बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन की सालाना प्रेस वार्ता

पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना का प्रोसेस जारी
कार्यपालक निदेशक ने बताया कि रिफाइनरी के 6 से 9 मिलियन टन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. उसमें पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना भी शामिल है. यह बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके अप्रूवल की प्रोसेस जारी है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:एंकर- बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में आज रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा सालाना प्रेस वार्ता का आयोजन कर बरौनी में चल रहे विस्तारीकरण समेत अन्य बातों को रखा गया ।देश मे जीडीपी दर घटने से जहां कई संस्थाएं परेशान हैं वहीं कार्यपालक निदेशक ने दावा किया कि जीडीपी दर का प्रभाव रिफाईनरी पर नही पड़ा है।


Body:vo बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि देश में डीजीपी दर घटी है लेकिन इसका कोई असर बरौनी रिफाइनरी पर नहीं हुआ है। ग्लोबल इफेक्ट के कारण बरौनी रिफाइनरी के पिछले साल की तुलना मुनाफे में कुछ गिरावट आई है लेकिन इसका कोई खासअसर रिफाइनरी पर नहीं हुआ है। देश में दूसरी रिफाइनरी बरौनी रिफाइनरी है जहां bs6 तेल का उत्पादन हो रहा है ।एक प्रोजेक्ट बरौनी रिफाइनरी में लगाया जा रहा है जिससे उत्पादन तो नही बढ़ेगा लेकिन क्वालिटी और जीआरएम रिफाइनरी का बैठेगा। वही पेट्रोकेमिकल स्थापना के सवाल पर शुक्ला ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी के सिक्स मिलियन टनसे 9 मिलियन टन के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। उसमे पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना भी शामिल है ।यह बिग प्रोजेक्ट है इसके अप्रूवल के लिए प्रोसेस जारी है ।इसके लिए कई तरह की तैयारियां करनी होती है जो जारी है।इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक के साथ सभी अधिकारी मौजूद थे।
बाइट-सुक्ला मिस्त्री,कार्यपालक निदेशक


Conclusion: ।।

ABOUT THE AUTHOR

...view details