बिहार

bihar

सड़कों पर जाम का नजारा, लाठी बरसाने के बाद पुलिस ने वाहनों के निकाले हवा

By

Published : Apr 5, 2021, 8:05 AM IST

हड़ताली चौक पर पूरे दिन जाम की समस्याएं बनी रहती थी और राहगीरों को आवाजाही में भी काफी परेशानी होती है. इस तरह सड़क जाम को देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से खड़े सभी वाहनों के चक्के से हवा निकाल दी.

हवा निकाली पुलिस
हवा निकाली पुलिस

बेगूसराय:शहर में यातायात को सुचारु करने के लिए बेगूसराय ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी रहा. सड़क पर अवैध रूप से सामान रखने वालों के खिलाफ कड़ी सख्ती बरती और जगह को खाली कराया जा रहा है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने बीच रास्ते खड़े सवारी और निजी वाहनों की हवा भी निकाल रही है.

हड़ताली चौक पर आधे दर्जन से अधिक गाड़ियों के खड़े रहने से पूरे दिन जाम की समस्याएं बनी रहती थी और राहगीरों को आवाजाही में भी काफी परेशानी होती थी. इस तरह सड़क जाम को देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से खड़े सभी वाहनों के चक्के से हवा निकाल दी.

ये भी पढ़ें:आज आएगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे

पुलिसकर्मी ललिता कुमारी ने बताया कि लोगों को समझाते-समझाते परेशान हो गई. वाहन चालक आते हैं और जैसे-तैसे गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इस कारण सड़क पर जाम लगाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details