बिहार

bihar

बेगूसराय: छठ पूजा को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, घाटों का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 17, 2020, 7:11 PM IST

mla jayant raj held meeting with officers regarding chhath puja
विधायक ने तालाबों का किया निरीक्षण

जिले में छठ पूजा के त्योहार को लेकर नवनिर्वाचित विधायक जयंत राज अमरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ और बीडीओ साथ बैठक कर छठ पूजा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया.

बेगूसराय: जिले में विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक जयंत राज मंगलवार के दिन अमरपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मौजूद अधिकारियों से घाटों पर गोताखोर और बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जिले के इंग्लिशमोड़ चौक पर युवा नेता प्रशांत कापरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक को फुल माला पहनाकर स्वागत किया. बस स्टैण्ड पर भाजयुमो के जिला महामंत्री भोलु पोद्दार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया. वहीं पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता सह पार्टी के जिला महासचिव मनीष झा, कुंदन कुमार, सुदीन कापरी, अरविन्द यादव समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया.
साफ-सफाई का जायजा
विधायक जयंत राज नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता, सीओ सुनील कुमार साह और बीडीओ राकेश कुमार के साथ बैठक किया. इसके साथ ही छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई का जानकारी लिया. इसके बाद विधायक जयंत राज अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया.
बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश
इस दौरान सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मौजूद अधिकारियों से घाटों पर गोताखोर और बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर विधायक जयंत राज ने कहा कि अमरपुर विधानसभा का पूर्ण विकास करना ही उनका कर्तव्य है. इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष गौतम मोदी, सौरभ भगत, नवीन मरीक, गणेश लाल दास समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details