बिहार

bihar

बेगूसराय: लूट का पिकअप वैन लावारिस अवस्था में बरामद, आरोपियों की तलाश जारी

By

Published : Nov 16, 2020, 10:20 AM IST

जिले में दौलतपुर- मालीपुर पथ से एक पिकअप वाहन की लूट की गई थी. वहीं लूट का मामला दर्ज होने के दो दिनों बाद बरैपुरा रेलवे ढ़ाला के समीप से वाहन को बरामद कर लिया गया है.

looted pickup vehicle recovered
पिकअप वाहन बरामद

बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर खाना क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पहले पिकअप वैन की लूट की गई थी. वहीं रविवार को बरैपुरा रेलवे ढ़ाला के समीप पिकअप वाहन को लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया गया. फिलहाल इस लूटकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि थानाध्यक्ष दिनेश कुमार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.


शुक्रवार को हुआ था मामला दर्ज
दरअसल, जिले में शुक्रवार की सुबह केला खरीदने जा रहे एक कारोबारी की पिकअप वाहन लूट लिया गया था. यह लूट की घटना दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के समीप की गई थी.


जांच में जुटी थी पुलिस
इस मामले में रेहाना मेहरा निवासी स्व माधुरी महतो के पुत्र नन्दलाल प्रसाद के आवेदन 229 /20 पर मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही थी. वहीं थानाध्यक्ष ने इस कांड में जल्द ही उद्भेदन करने का दावा भी किया था. इसके साथ ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार का दावा है कि पुलिस के दबिश के कारण लावारिस अवस्था में अपराधी पिकअप गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details