बिहार

bihar

बेगूसराय में वज्रपात के कारण मजदूर की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा

By

Published : Jul 21, 2022, 12:39 PM IST

बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र (Nawkothi Police station) में वज्रपात के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दूसरे के खेत में मजदूरी करता था. पढ़ें पूरी खबर...

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसरायमें वज्रपात के कारण मजदूर की मौत (Laborer dies due to lightning in Begusarai) हो गई. जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में मजदूर मक्का के खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक तेज आंधी-बारिश के साथ ठनका गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया. आसपास में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. घटना पहसारा गांव की है.

ये भी पढ़ें:बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 6 की जान, अब तक 41 लोगों की मौत

आकाशीय बिजली ने ले ली जान:मृतक मजदूर की पहचान पहसारा गांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड 7 निवासी रामाशीष साह के रुप में हुई है. घटनास्थल पर आये मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम रामाशीष खेत में काम कर रहा था. अचानक जोर से आंधी और बारिश होने लगी. उसी समय तेज आवाज के साथ ठनका गिरा (Lightning in Begusarai) जिससे रामाशीष की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत

भरण पोषण करने वाला था एकमात्र रामाशीष: वहीं, घरवालों ने बताया कि रामाशीष मजदूरी कर पूरे परिवार के सदस्य का भरण-पोषण करता था. रामाशीष अपनी खुद की जमीन नहीं होने के कारण दूसरों के खेतों में काम करता था. मृतक रामाशीष की एक बेटी और तीन बेटे हैं. बेटी और 2 बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटे की शादी नहीं हुई है. वही रामाशीष के काम में हाथ बंटाता था. प्रशासनिक अधिकारियों ने उचित मुआवजे का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details