बिहार

bihar

बिहार के इस जिले में कुत्तों का आतंक, महिला को किया लहूलुहान

By

Published : Jul 1, 2022, 7:35 AM IST

बेगूसराय में कुत्तों का (Dogs In Begusarai) आतंक कायम है. एक बार फिर से खेत में काम करने गई महिला कुत्तों ने घायल कर दिया. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

कुत्तों का आतंक
कुत्तों का आतंक

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने हमला(Dog Attack On Woman in Begusarai) कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. मामला जिले के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के पबिया बहियार का है. इस गांव में कुत्तों ने खेत में काम करने गई वृद्ध महिला को काटकर घायल कर दिया. आसपास के मौजूद लोगों ने कुत्ते को भगाया, उसके बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़े:बेगूसराय: आवारा कुत्तों ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

खेत में काम करने गई महिला को कुत्तों ने काटा:बता दें, जिले के अरबा नयाटोला निवासी प्रेमा देवी पति (हरेराम पासवान) को खेत में काम करते समय लगभग 15 से 20 कुत्तों ने घेर लिया और काटकर घायल कर दिया. कुत्तों ने जब महिला को काटना शुरू किया तब महिला जान बचाने के लिए जोर से चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर लोग उस ओर दौड़े. उसके बाद कुत्तों ने बहुत सारे लोगों को देखा तो वहां से भाग खड़े हुए. महिला के पूरे शरीर से खून निकल रहे थे. उसके बाद लथपथ हालत में ग्रामीणों ने प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल के लिए रेफर किया. वहीं सदर अस्पताल के बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है.

पहले भी लोगों पर कर चुका है हमला: बताते चलें कि जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कुत्तों के झुंड ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था. जिसमें एक की मौत हो गयी थी. यह हादसा तब हुआ था जब दोनों महिलाएं खेत में काम करने के लिए गयी थीं. वहीं स्थानीय लोग कुत्तों के आतंक से सहमे हुए हैं. कुत्तों के खौफ (Dog Terror in Begusarai) से घर से बाहर निकलने में लोगों को डर लगता है. अचरज की बात यह है कि इस बात की सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी इस पर कठोर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

पढ़े:कोरोना काल में भगवान से भी दूर हुए श्रद्धालु, बोधगया में इस बार चढ़ावा कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details