बिहार

bihar

कोरोना पर जिला प्रशासन अलर्ट, जगह-जगह लगाए जा रहे फ्लैक्स और होर्डिंग

By

Published : Feb 8, 2020, 12:35 PM IST

डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा सिविल सर्जन ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक चीन जाने से परहेज करें.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

बेगूसराय:चीन में फैले कोरोना वायरस से हो रही जानमाल की क्षति को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई है. इसके लिए डिस्टिक लेवल टास्क फोर्स का गठन कर कोरोना वायरस से निबटने के लिए जगह-जगह फ्लैक्स और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. वहीं, सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पताल को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

चीन जाने से करें परहेज
डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा सिविल सर्जन के मुताबिक बिहार में अभी तक इस तरह के एक भी मामले प्रकाश में नहीं आए हैं. उन्होंने बताया ज्यादातर कोरोना वायरस सांप, चमगादड़ और चूहा खाने वाले लोगों में तेजी से फैलता है. या वे लोग जो चीन से भारत आ रहे हैं. इनसे कोरोना वायरस फैलने की संभावना होती है. सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसे में अगर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आते हैं. तो उन्हें प्रारंभिक इलाज देकर पीएमसीएच भेजना पड़ेगा. साथ ही कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक चीन जाने से परहेज करें.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
डीएम अरविंद कुमार वर्मा बताते हैं कि राज्य सरकार से मिले निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. साथ ही सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डीएम ने बताया कि अभी तक बेगूसराय में एक भी संदिग्ध मरीज नहीं पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है.

Intro:एंकर- पड़ोसी देश चीन में फैले कोरोना वायरस की धमक भारत के कई राज्यों में देखी जा रही हैं जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है ,जिसके बाद बेगूसराय जिले में जगह-जगह फ्लेक्स ,होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Body:vo- चीन में फैले कोरोनावायरस से हो रही जानमाल की क्षति को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की गई है । इसके तहत जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई है।
एक तरफ जहां डिस्टिक लेवल टास्क फोर्स का गठन कर कोरोना वायरस से निबटने के लिए जगह-जगह फ्लेक्स और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं ,वहीं सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पताल को अलर्ट पोजीशन में रहने को कहा गया है।

सिविल सर्जन के मुताबिक अभी बिहार में इस तरह के मामले प्रकाश में नहीं आए हैं उन्होंने बताया ज्यादातर कोरोना वायरस सांप ,चमगादर और चूहा खाने वाले लोगों में तेजी से फैलता है या जो लोग चीन से भारत आ रहे हैं उनसे कोरोना वायरस फैलने की संभावना होती है । ऐसे में अगर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आते हैं तो उन्हें प्रारंभिक इलाज देकर पीएमसीएच भेजना पड़ेगा।
सिविल सर्जन के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक चीन जाने से परहेज करें।

बाइट-डॉ कृष्ण मोहन वर्मा,सिविल सर्जन,बेगूसराय

vo-इस बाबत डीएम अरविंद कुमार वर्मा बताते हैं कि राज्य सरकार से मिले निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है तथा सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम ने बताया कि अभी तक बेगूसराय में एक भी संदिग्दग मरीज नही पाए गए हैं उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।
बाइट-अरविंद कुमार वर्मा,डीएम बेगूसराय


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे भारत के कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है वैसे में अगर राज्य सरकार और जिला प्रशासन मुकम्मल तैयारी नहीं कर लेती है तो उससे पार पाना मुश्किल होगा, वैसे अभी तक जो जिलाप्रशासन की तैयारी है उसे संतोषजनक माना जा सकता है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details