बिहार

bihar

चोरी के चार मोबाइल और 66 हजार कैश के साथ दो चोर गिरफ्तार, तीन दिन पहले हुई थी चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 11:00 PM IST

Theft In Begusarai : बेगूसराय में चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती है. इसी कड़ी में तीन दिन पहले बखरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार चोरी के मोबाइल और 66 हजार रुपया कैश बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में दो चोर गिरफ्तार
बेगूसराय में दो चोर गिरफ्तार

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में चोरी की घटनाएं लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है. वहीं चोरों के खिलाफ बेगूसराय पुलिस ने कमर कसते हुए दो चोरों को चोरी के चार मोबाइल और 66 हजार रुपया नकद के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बखरी थाना क्षेत्र से हुई है. यहां दो चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया था और वहां से 85 हजार रुपया नकद और चार मोबाइल की चोरी कर ली थी.

तीन दिन पहले एक दुकान में हुई थी चोरी : चोरी के इस मामले मे एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले बखरी थाना क्षेत्र में एक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बखरी बाजार में इस तरह की घटना को देखते हुए बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और टीम ने बहुत अच्छा काम किया और 3 दिन के अंदर ही चोरी का उद्भेदन कर लिया गया.

"यह दोनों चोर शातिर चोर हैं. अगर पुलिस ने समय रहते हुए यह दोनों चोर को गिरफ्तार नहीं करते तो यह आने वाला समय में कई तरह की चोरी की घटना को अंजाम देते."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बखरी

ठंड के महीने में बढ़ जाती है चोरी की घटना : योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि ठंड का सीजन आते ही चोरी की घटना लगातार बढ़ने लगती है. गिरफ्तार दोनों चोर के पकड़े जाने से उस क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में नीरज कुमार और गुड्डू कुमार शामिल हैं. दोनों ही आरोपी बखरी थाना क्षेत्र के रहने वाला हैं. पुलिस ने दोनों को बखरी थाना इलाके से ही गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :Begusarai Crime News: चोरी के आरोप में थर्ड डिग्री टार्चर, युवक का सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details