बिहार

bihar

एकता कपूर हाजिर हों ! बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता को जारी किया समन

By

Published : Feb 2, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 10:39 AM IST

कोर्ट ने यह आदेश बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी भूतपूर्व सैनिक शंभु कुमार की ओर से दाखिल नालिसी वाद 524-सी/2020 पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है. एकता कपूर पर भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक सीरीज बनाने का आरोप है.

ekta kappor
ekta kappor

बेगूसराय: फिल्म निर्माता एकता कपूर को 8 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया है. यह समन बेगूसरायकोर्ट ने जारी किया है. बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने 8 फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ कुख्यात गिरफ्तार

दरअसल, एकता कपूर पर भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक सीरीज बनाने का आरोप है. परिवादी शंभू कुमार ने बालाजी फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर पर आरोप लगाया है कि उसने अपने 3X सीजन 2 सीरीज में भारतीय सेना के कार्यरत सैनिक और उनकी पत्नी के चरित्र पर गलत ढंग से कहानी को फिल्माया है.

प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने सीरीज 3X सीजन 2 में दिखाया है कि जब भारतीय सेना के सैनिक अपने ड्यूटी में देश के बॉर्डर पर रहते हैं तो उनकी पत्नी गैर मर्दों के साथ अपना गलत संबंध रखती हैं और इस दौरान अपने पति के वर्दी को भी गैर मर्दों को पहनाती हैं.

Last Updated :Feb 2, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details