बिहार

bihar

Begusarai News: इंटर परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर सेंटर जा रहे थे बरौनी सीओ, टैंकर ने मारी टक्कर

By

Published : Feb 8, 2023, 5:38 PM IST

Begusarai Road Accident: बेगूसराय में बरौनी सीओ की गाड़ी को तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने टक्कर मार दी. सीओ इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रश्न-पत्र ट्रेजरी से लेकर सेंटर पर जा रहे थे. हादसे में सीओ के गाड़ी पर सवार सभी पांच लोग जख्मी हो गए. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले सीओ ने परीक्षा प्रश्न पत्र को सेंटर तक खुद पहुंचाया, ताकि परीक्षा समय पर हो सके.

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने बरौनी अंचलाधिकारी की गाड़ी मेंजबरदस्त टक्कर मार (Road Accident in Begusaria) दी. जिसमें बरौनी सीओ सुमन कुमार, एक दरोगा, दो पुलिसकर्मी और ड्राइवर सवार था. हादसे में सभी की जान बच गयी लेकिन वे घायल हो गए और वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुई थी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा

इंटरमीडिएट की परीक्षा पत्र लेकर जा रहे थे सेंटर: घटना में सीओ सुमन कुमार के अलावा पुलिस जवान अनिल कुमार सिंह, उदय कुमार झा, ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य होमगार्ड के जवान जख्मी हुए हैं. घायल पुलिसकर्मी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ट्रेजरी से इंटरमीडिएट का परीक्षा प्रश्न पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचाने जा रहे थे. तभी सुशील नगर के पास तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने जबरदस्त टक्कर मार दी. सीओ के ड्राइवर ने बताया कि अगर सावधानी नहीं बरती जाती तो सभी लोगों की मौके पर मौत हो जाती.

गाड़ी मोड़ने के दौरान टैंक लॉरी ने मारी टक्कर:घायल पुलिस पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया की वह लोग परीक्षा का प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए सेंटर जा रहे थे. इसी दरमियान कट से गाड़ी को मोड़ने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही टैंक लॉरी ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि ड्राइवर की काफी हॉर्न देने के बावजूद भी टैंक लॉरी का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाया. जिस कारण दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना के बाद एनएच 31 पर घंटों तक जाम लगा रहा.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिंघौल थाने की पुलिस ने किसी तरह एनएच 31 पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और सड़क को जाम से मुक्त कराया. इससे पहले घायल अवस्था में सीओ सुमन कुमार ने इंटर परीक्षा के प्रश्न पत्र को किसी दूसरी गाड़ी की मदद से सेंटर पहुंचाया. तब जाकर वे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details