बिहार

bihar

बेगूसराय : घर को तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में पलटी कार

By

Published : Jun 22, 2022, 6:48 PM IST

बेगूसराय में कार घर तोड़ते हुए गड्ढे में पलटी

बेगूसराय में एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पहले घर में जा घुसी और फिर इसके बाद पास के पानी भरे गड्ढे में पलट (Road Accident In Begusarai) गई. हादसे में कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक झोपड़ीनुमा घर में जा घुसी. इसके बाद घर के पीछे साइड पानी से भरा गड्ढा था, जिसमें कार ने छलांग लगा (Car overturned in Water Filled Pit) दी. इस दौरान घर में कई लोग मौजूद थे लेकिन हादसे में उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कार में सवार दो लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मंडल कारा के समीप की है.

यह भी पढ़ें:बेटे की बारात लेकर जा रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, बिना शादी किए लौटा दूल्हा

कई लोगों की बाल-बाल बची जान:जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के एनएच 31 पर आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब तेज गति एक अल्टो कार झोपड़ीनुमा एक घर को ध्वस्त करते हुए पानी भरे गड्ढे में छलांग लगा दी. इस घटना में गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति और घर मे रहने वाले व्यक्ति बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर और एक अन्य आदमी को उस गाड़ी से निकालकर उनकी जान बचाई. हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें:भागलपुर: बारातियों से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी सीधी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

खगड़िया से आ रही थी कार:बताया जाता है कि ऑल्टो कार खगड़िया के रास्ते तेज गति में आ रही थी. उसी दौरान ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. इससे पहले की वह कार पर कंट्रोल कर पाता, कार झोपड़ीनुमा घर को तोड़ते हुए पानी भर गड्ढे में छलांग लगा दी. फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. घटनास्थल पर स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details