बिहार

bihar

बांका में डिवाइडर से टकराई बाइक, सड़क हादसे में युवक की मौत, 9 दिन पहले हुई थी शादी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 4:16 PM IST

Death In Banka Road Accident: बांका में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक अपने चचेरी बहन के यहां नवजात पुत्री के जन्मोत्सव में गया था. लौटने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

बांका: बिहार केबांका में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से टकराने से बाइक चालक की मौके पर हुई मौत. बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतक अपने चचेरी बहन के यहां नवजात पुत्री के जन्मोत्सव में गया था. लौटने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना गुरुवार देर रात की है.

बांका सड़क हादसे में युवक की मौत:घटना बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र स्थित कटोरिया के महीसा मारा जंगल के पास की है. मृतक युवक की पहचान लच्छीपुर गांव निवासी सिलधार यादव का 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है. जबकि बाइक सवार मृतक के बड़े भाई मन्नू यादव एवं चचेरी बहन नंदनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बताया जा रहा है मृतक की 13 दिसंबर को शादी हुई थी.

"मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य दो घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."-मनीष कुमार,थानाध्यक्ष

डिवाइडर से बाइक टकराई:बताया जा रहा है कि आशीष कुमार अपने बड़े भाई मन्नू यादव और चचेरी बहन नंदनी कुमारी के साथ एक बाइक से बोरा स्थित अपनी बहन के यहां नवजात पुत्री के जन्मोत्सव में गया हुआ था. इसके बाद तीनों एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में महेश महाराज जंगल स्थित यात्री शेड के पास तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक डिवाइडर से टकरा गई.

परिजनों में मचा कोहराम:सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को कटोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा देखते ही बाइक चालक आशीष कुमार कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं बाइक सवार अन्य मन्नू यादव एवं नंदनी कुमारी का अस्पताल में डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. घटना के बाद मृतक की नई नवेली दुल्हन रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें

बांका में सड़क हादसाः बुआ को बस में चढ़ाने आई आठ वर्षीय बच्ची की मौत

बांका में हादसाः बस की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

बहन को इंटर की परीक्षा दिलाकर लौट रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत, बहन भागलपुर रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details