बिहार

bihar

Banka Love Story: बांका में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

By

Published : Apr 4, 2023, 5:13 PM IST

बिहार के बांका में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी रचा ली. वहीं शादी करने के बाद दोनों ने शादी की फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये वायरल कर दिया. फोटो वायरल होते ही लड़की के परिजन शंभूगंज थाने में आवेदन देकर नाबालिग बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़े पूरी खबर...

बांका में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की शादी
बांका में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की शादी

बांका:बिहार के बांका में इन दिनों प्रेम को पंख लग गए (love affair in banka) हैं. ताजा मामला बांका का है. प्रेमी जोड़े दोनों अलग-अलग गांव के हैं. यहां के ही रहने वाले नाबालिग प्रेमी युगल के बीच कुछ समय से प्यार पनप रहा था. दोनों के बीच प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली. शादी के कुछ ही देर के बाद प्रेमी जोड़े ने शादी की फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये वायरल कर दिया. फोटो वायरल होते ही लड़की के परिजन शंभूगंज थाने में आवेदन देकर अपने नाबालिग बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Love Story: ननद के प्यार में पागल भाभी ने थाने में फोड़ा अपना सिर, बोली- मुझे मेरी 'पत्नी' से मिलाओ..

परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर रचा ली शादी :वैसे तो जिले में घर से भागकर शादी करने का मामला दो-तीन महीने में काफी बढ़ गया है. खासकर नाबालिक प्रेम संबंधों के बीच प्यार अधिक परवान चढ़ गया है. सूत्र की मानें तो नाबालिक प्रेमी जोड़े की बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. रोज दोनों के बीच घंटों मोबाइल पर बातचीत होती थी. इसी दौरान दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी रचा ली. हालांकि ईटीवी भारत वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस मामले की कर रही जांच: नाबालिग जोडे़ की शादी होने के बाद नाबालिग लड़की के परिजन शंभूगंज थाने पहुंचकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. मामला दर्ज होते ही पुलिस वायरल शादी की फोटो के आधार पर जांज में जुट गई है. बता दें कि प्रेम प्रसंग के मामलों में आजकल ज्यादातर युवाओं की भागीदारी है. हालांकि कई बार नाबालिग किशोर-किशोरियां, तो कई बार बाल-बच्चेदार लोगों के भी प्रेम प्रसंग के मामले उजागर हो रहे हैं. हालांकि इस नाबालिग प्रेमी जोड़े को शादी के बाद करना और करके पुलिस स्टेशन पहुंचना भारी पड़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details