बिहार

bihar

Banka Double Murder : 4 साल से लिव-इन में थी, शादी करने से रोका तो मार डाला.. बांका में डबल मर्डर, दादा-पोता गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 1:52 PM IST

बांका में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है, जिसमें पुलिस ने मां-बेटी के हत्यारे दादा और पोते को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि महिला का शव शुक्रवार को बरामद हुआ था, जबकि बच्ची ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बांका: बिहार के बांका में मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बंधुआकुरवा थाना अंतर्गत जोगिया मतवाला पहाड़ी और चांदन डैम के आउटलेट के पास मां-बेटी के हत्यारे को घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि मतवाला पहाड़ी के पास दो दिन पूर्व जिंदगी और मौत से जूझती अवस्था में सात वर्षीय बच्ची ऊमे खातून मिली थी. जिसका बौसी रेफरल अस्पताल के बाद मायागंज भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें-Banka Double Murder case: एसपी ने मृतक की पत्नी से की पूछताछ, घटनास्थल का भी लिया जायजा

बांका में डबल मर्डर, दादा-पोता गिरफ्तार :बताया जाता है कि बच्ची की हालात ठीक नहीं रहने के कारण बयान नहीं लिया जा सका. बच्ची की पहचान के बाद पता चला कि उसकी मां रूबेला खातून भी गायब है. जिसके बाद पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर चांदन नदी डैम के पास से बच्ची की मां का शव बरामद किया गया है. इस संबंध में बंधुआकुरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हत्याकांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

4 साल से लिव-इन में थे दोनों, शादी के लिए कहा तो.. :जानकारी के अनुसार मृतिका रूबेला खातून पति की मौत (2015) के बाद श्याम बाजार में अपने बच्ची के साथ रह रही थी. पिछले चार सालों से एक ऑटो चालक इरशाद अंसारी भी उसके साथ लिव इन में रह रहा था. इस बीच इरशाद की शादी की बात दूसरी जगह चलने लगी, जिसका रूबेला विरोध कर रही थी. दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर झगड़ा होता था.

दोनों को रास्ते से हटाने के दादा पोते ने की प्लानिंग :रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर इरशाद अंसारी ने अपने दादा रोजनी अंसारी से मिलकर पूरी वारदात की प्लानिंग की. दोनों ने पहले रूबेला की बेटी की हत्या की फिर उसे गला दबाकर मार डाला और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने रूबेला खातून की बच्ची की भी रस्सी से गला दबाकर मारने की कोशिश की थी और बाद में उसे जोगिया मतवाला के पास फेंक दिया था. जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आए हत्यारे: पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद दोनों हत्या के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद अपराधी का पता चला. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों अपराधी कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमता निवासी 22 वर्षीय पुत्र इरशाद अंसारी और उसका 65 वर्षीय दादा रोजन अंसारी है.

Last Updated : Aug 26, 2023, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details