बिहार

bihar

Crime in Banka: केस वापस नहीं लिया तो मार दी गोली

By

Published : Jul 20, 2021, 9:06 AM IST

बांका के धरमपुर गांव में पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल (criminals shot a man) कर दिया गया. उसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.

गोली
गोली

बांका:बिहार के बांका (Crime In Banka) जिले में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. इससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. घायल व्यक्ति की पहचान राजेश मालाकार के रूप में की गई है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Saran Crime: रंजिश में युवक पर फायरिंग, गले से आर-पार हुई गोली

मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र (Shambhuganj Police Station) के अंतर्गत धरमपुर गांव का है. बताया जाता है कि पुराने विवाद में राजेश को गोली मारी गयी है. राजेश के परिजन उसे आनन-फानन में शंभूगंज सीएचसी लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime News: जिले के कुख्यात अपराधी की बांका में बदमाशों ने की हत्या

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर देवा कुमार ने एक माह पहले भी राजेश मालाकार के घर में घुसकर गोलीबारी की थी. उस वक्त तो राजेश की जान बच गई थी लेकिन भतीजी और पत्नी घायल हो गयी थीं. राजेश ने देवा और रवि साहित 6 लोगों के खिलाफ शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने रवि के पिता अरविंद मंडल को गिरफ्तारी कर लिया था. इसके बाद से देवा अक्सर राजेश को केस उठाने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था. दावा किया जा रहा है कि केस वापस नहीं लेने के चलते ही देवा ने राजेश पर गोली चला दी.

'धरमपुर गांव में देर रात गोलीबारी की घटना हुई है. घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस देवा और रवि की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है. जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल घायल व्यक्ति से बयान नहीं लिया जा सका है.'-पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details