बिहार

bihar

Samadhan Yatra in Banka: तैयारियों का DIG ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Jan 28, 2023, 10:59 PM IST

बांका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की तैयारी का डीआईजी ने जायजा लिया (Samadhan Yatra in Banka). यहां सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की पुरजोर तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने जायजा लिया और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. पढे़ं पूरी खबर..

मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा की तैयारी का डीआईजी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा की तैयारी का डीआईजी ने लिया जायजा

बांका: बिहार के बांका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीआईजी भागलपुर विवेकानन्द कटोरिया पहुंचे. इस दौरान एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एसडीपीओ बांका एवं एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह मौजूद थे. डीआईजी ने मनियां गांव और करझौंसा स्थित कोकून केंद्र, लेमन ग्रास प्लांट आदि जगहों का निरीक्षण किया. डीआईजी ने मनियां गांव में बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-Nitish Samadhan Yatra: इस पंचायत में आएंगे नीतीश, 5 साल से लोगों को नहीं मिला पीने का पानी

बांका में समाधान यात्रा :डीआईजी ने हेलीपैड के चारों तरफ भी बैरिकेडिंग किए जाने का निर्देश दिया. वहीं मनियां गांव में विभिन्न जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने की बात कही गई. उन्होंने पुलिस पदाधिकरियों को सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीआईजी ने कहा कि- 'मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.'

डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा :डीआईजी भागलपुर विवेकानन्द ने बताया की मनियां गांव में जरूरत के अनुसार घरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. वहीं कार्यक्रम के दौरान किसी भी गाड़ी को मनियां गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने देने की बात कही. डीआईजी ने सीएम की सुरक्षा को लेकर बीएमपी, एसएसबी की कम्पनी की तैनाती की भी बात कही. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्रों को सील करने का निर्देश दिया है. साथ ही संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details