बिहार

bihar

बेटे पर आई मौत तो ढाल बन गई मां, करंट लगने से महिला की मौके पर मौत

By

Published : Jun 19, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 8:05 PM IST

धनकुंड थाना क्षेत्र के बबूरा गांव में बेटे को बचाने के चक्कर में करंट लगने से महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

बांका
बांका में करेंट लगने से मौत

बांका: बांका के धनकुंड थाना (Dhankund Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बबूरा गांव मेंबिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत (A women died due to electric current) हो गई है. मृत महिला की पहचान मोहम्मद रियाज की पत्नी 42 वर्षीय बीबी असगरी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्प्ताल (Banka Sadar Hospital) भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत

करंट लगने से महिला की हुई मौत
घटना के बारे में बताया गया कि बीबी असगरी का पुत्र घर के आंगन में बिजली (Electricity) ठीक कर रहा था. इसी दौरान बिजली के तार में अचानक बिजली करंट (Flow of Electric Current) प्रवाहित हो गया और पुत्र इसके चपेट में आ गया. बेटे को बिजली का झटका लगने पर मां बचाने के लिए दौड़ी. इसी दौरान बच्चे की मांबिजली करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मुखिया ने दी पुलिस को सुचना
हालांकि, जब घटना हुई उस समय घर पर कोई नहीं था. मां-बेटे लंबे समय तक जमीन पर ही पड़े रहे. पति मोहम्मज रियाज(Mohammad Riyaz) के आने के बाद गांव के लोग एकत्रित हुए. मुखिया प्रतिनिधि मजहर इमाम (Mazhar Imam) ने धनकुंड थाना पुलिस को सूचना दी.

परिजनों का रो-राेकर है बुरा हाल
मुखिया प्रतिनिधि से सूचना मिलने के बाद धनकुड थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह अन्य पुलिस जवानों के साथ के बबूरा गांव पहुंचे. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है.

'परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, महिला की मौत के बाद परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है'.- थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Last Updated : Jun 19, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details