बिहार

bihar

बिहार: बुधवार सुबह-सुबह सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत

By

Published : Jul 14, 2021, 10:15 AM IST

road accident

बुधवार की सुबह बिहार के लिहाज से ठीक नहीं रहा. यहां पर अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए. इसमें अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में बुधवार की सुबह सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

खगड़िया में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. घटनास्थल पर दोनों युवकों की मौत हो गयी. खगड़िया-भागलपुर सीमा क्षेत्र के पसराहा थाना इलाके की यह घटना है. दोनों मृतक रिश्ते में ममेरा भाई था. बाइक पर सवार दोनों होकर चौढली गांव से नौगछिया जा रहा था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 40 फीट गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में 2 लोगों की मौत

अरवल में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं तीन लोग घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. कलेर के ठाकुर बीघा गांव की यह घटना है. सभी शादी समारोह से घर लौट रहे थे.

दरभंगा में अनियंत्रित बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हैं. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के जनकपुरी के पास की यह घटना है. जहां दरभंगा से समस्तीपुर जा रही बस खाई में पलट गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत

मुजफ्फरपुर में ट्रक के ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. कांटी के हाउसिंग बोर्ड के समीप यह हादसा हुआ. नालंदा में हाइवा और पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गयी है. नूरसराय थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 78 की पर यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार के बांका में भीषण Road Accident, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत

नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के छमाईल के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान रामदेव गांव निवासी ओंकार मिस्त्री के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ओंकार मिस्त्री अपने साला विजय मिस्त्री के साथ अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान सड़क दुर्घटना में ओंकार मिस्त्री की मौत हो गयी. साला बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details