बिहार

bihar

अरवल में गिट्टी लदे दो ट्रक से विदेशी शराब जब्त, खलासी गिरफ्तार.. ड्राइवर फरार

By

Published : Mar 12, 2022, 9:42 PM IST

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस होली को लेकर ज्यादा चौकन्ना है और लगातार छापेमारी करने में जुटी है. इसी बीच अरवल में वाहन जांच के दौरान गिट्टी लदे दो ट्रक से शराब बरामद की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अरवल में विदेशी शराब से भरी ट्रक जब्त
अरवल में विदेशी शराब से भरी ट्रक जब्त

अरवलः बिहार के अरवल में वाहन जांच के दौरान मेहंदिया थाना (Mehndia police station) पुलिस ने गिट्टी लदे दो ट्रकों से 13 लीटर विदेशी शराब बरामद(Police Recovered Liquor In Arwal) की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि चालक फरार हो गया. गिरफ्तार उप चालक से पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:5 लाख किया इन्वेस्ट.. हरियाणा टू बिहार टैंकर से शराब सप्लाई, ट्रांजिट रिमांड पर सोनीपत से गिरफ्तार 2 तस्कर

बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर कोनी कुटी गांव के समीप मेहंदिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक ध्रुव नाथ बैठा वाहन जांच कर रहे थे. तभी औरंगाबाद की तरफ से गिट्टी लदे दो ट्रक पुलिस की गतिविधियों को देखकर पहले ही रोक गए. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक दोनों ट्रक के चालक भाग गए. जबकि उप चालक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. चालक के इस तरह के हरकत को देखकर पुलिस को संदेह हुआ की गाड़ी में आपत्तिजनक सामान लोड है.

यह भी पढ़ें:बेतिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी जब्त

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों ट्रक की पूरी तरह जांच की तो पहले ट्रक के केबिन से तीन बोतल शराब बरामद की. दूसरे ट्रक से 7 बोतल विदेशी शराब के अलावे स्कॉच बियर बरामद हुआ. उसके बाद ट्रक को पुलिस थाना परिसर में लेकर आई. गिरफ्तार उप चालक मृत्युंजय कुमार पिता मनोज सिंह ग्राम नेवरी थाना रुनीसैदपुर सीतामढ़ी का रहने वाला है. उसने बताया कि हरिहरगंज से गिट्टी का लोडिंग किया गया था, जिसे नौबतपुर गिराना था.

इस मामले में मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों से जीपीएस मशीन के अलावे एक मोबाइल बरामद किया गया है. उप चालक ने बताया कि मुख्य चालक पंकज कुमार रेवा रोड मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और दूसरा चालक का नाम सरोज कुमार है. उन्होंने बताया कि विभिन्न विदेशी कंपनी के 13 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. मोबाइल के माध्यम से फरार चालक का पता लगाया जा रहा है जबकि उप चालक को जेल भेज दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details