बिहार

bihar

अररियाः घर में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 15, 2019, 4:47 PM IST

जांच करने पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तार कर ली जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस

अररियाः जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के रामपुर दक्षिण में बदमाशों ने एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस हत्यारों के धरपकड़ में जुटी गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या
ताजा मामला अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गांव का है. जहां देर रात अपने घर में सोए फिरोज नामक युवक की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस गोलीबारी की घटना के बाद पूरे रामपुर गांव में दहशत का माहौल है.

युवक की गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में बदमाश आए और बेटे को गोली मारकर चले गए. जब बाहर आकर देखा तो वह मृत पड़ा था और सभी बदमाश भाग गए. घटना की जांच करने पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तार कर ली जाएगी.

Intro: जिले के फारबिसगंज अनुमंडल में रामपुर दक्षिण में एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया लाया है और हत्यारों के धरपकड़ में जुटी पुलिसBody: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है आये दिन गोलीबारी की घटना बढ़ती जा रही है । ताजा मामला अररिया के फॉरबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गाँव का है जहा देर रात अपने घर में सोये फिरोज नामक युबक की गोली मार कर हत्या कर दी है युबक को दो गोली लगी है । घटना की सुचना पर फॉरबिसगंज एसडीपीओ गांव पहुच मामले की जांच में जुट गये है । इस गोलीबारी की घटना के बाद पूरे रामपुर गांव में दहशत का माहौल है लोग पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं इसको लेकर पूरे गांव में लोग भयभीत है वही मृत फिरोज की मां ने बताया कि मुझे गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी तो मैं बाहर आकर देखी तो यह मृत पड़ा था लेकिन अपराधियों को वह देख नहीं पाई मगर उनके पास हथियार थे और वे सब अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए । वहीं घटना की जांच करने पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा । उन्होंने बताया कि मृत युवक को देखने से ऐसा लगता है कि इसके पहले इसने भी बचने की काफी कोशिश की थी ।
बाइट - नूरजहां, मृत फिरोज की माँ ।
बाइट - मनोज कुमार, एसडीपीओ, फॉरबिसगंज ।
Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details